कोलकाता: आईपीएल की शुरूआत से लेकर 10 सालों तक एक टीम मुंबई इंडियंस के साथ खेले टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने अब अपनी बात रखी है. भज्जी ने कहा कि उन्होंने मुंबई के साथ बिताए 10 सालों में हर एक पल का आनंद लिया.
मुंबई इंडियंस के साथ एक दशक का समय बिताने वाले दिग्गज भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) फ्रेंचाइजी मुंबई इस सीज़न रीटेन नहीं किया है.
टीम इंडिया के स्पिनर ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, "यह पहली बार हो रहा है कि मैं नीलामी में शामिल हूं. मैं 2008 में लीग के पहले संस्करण के लिए नीलामी में शामिल हुआ था. अब 10 साल बाद मैं नीलामी में वापस आया हूं. यह एक अलग अहसास है."
हरभजन ने कहा, "मैंने लीग की शुरुआत से लेकर अब तक सारे मैच मुंबई इंडियंस के लिए खेले. अब मुझे नहीं पता कि मैं किस टीम में जाऊंगा. मुझे नहीं पता कि क्या होने वाला है? मैं वापस इसी टीम के साथ या किसी अन्य टीम के साथ भी शामिल हो सकता हूं."
हालांकि उन्होंने कहा कि इस माह होने वाली नीलामी में जो भी टीम उन्हें खरीदेगी, वह उसके लिए अपना बेस्ट देंगे.
हरभजन ने भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट 400 विकेट लिए हैं. मौजूदा समय में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में पंजाब की टीम की कप्तानी भी की है. जो कि सेमीफाइनल तक का सफर तय कर बाहर हो गई है.