भारतीय टीम के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. इनमें से एक रिकॉर्ड उनके साथ-साथ टीम इंडिया के लिए भी बेहद अहम रहा. भज्जी भारतीय टीम के लिए टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. खास बात यह रही कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तीन दिग्गज खिलाड़ियों को आउट कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. यह मुकाबला कोलकाता में खेला गया था, जिसे भारत ने 171 रनों से जीत लिया था.


साल 2001 में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी. यहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी थी. इस सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए पहली पारी में ऑलआउट होने तक 445 रन बनाए. इस दौरान स्टीव वॉ टिककर खेल रहे थे. उन्हें आउट करना मुश्किल हो रहा था, तभी कप्तान सौरव गांगुली ने हरभजन को ओवर दिया. भज्जी इस पारी का 72वां ओवर करने आए. वॉ ने एक छोर को संभाले रखा था. वहीं दूसरे छोर पर रिकी पोंटिंग थे. भज्जी ने इस ओवर की दूसरी गेंद फेंकी और पोंटिंग बोल्ड हो गए. इसके बाद अगली ही गेंद पर एडम गिलक्रिस्ट को शिकार बनाया. गिलक्रिस्ट गोल्डन डक बन गए.


भारत को दो बड़े विकेट मिल गए. अब बारी थी भज्जी की हैट्रिक की. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद भी बहुत ही कॉन्फिडेंस के साथ फेंकी और शेन वॉर्न को जीरो पर आउट कर दिया. इस तरह भज्जी ने हैट्रिक पूरी की. इसके बाद उन्होंने स्टीव वॉ का भी विकेट लिया. वॉ 110 रन बनाकर आउट हुए थे. भज्जी ने इस पारी में 7 विकेट झटके थे.


भारत ने इसके जवाब में पहली पारी में ऑलआउट होने तक 171 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को फॉलोऑन दे दिया. भारत ने दूसरी पारी में 657 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. इस दौरान वीवीएस लक्ष्मण ने 281 रनों की पारी खेली. लक्ष्मण का यह  दोहरा शतक ऐतिहासिक रहा. जबकि राहुल द्रविड़ ने 180 रनों की पारी खेली. राहुल और द्रविड़ के बीच बनी इस मैच की साझेदारी को फैंस आज भी याद करते हैं. भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 212 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. लिहाजा ऑस्ट्रेलिया यह मैच 171 रनों से हार गया.


यह भी पढ़िए : IND vs SL: डे-नाइट टेस्ट में मार्क वॉ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट कोहली, बैंगलोर में शतक की उम्मीद


विश्व क्रिकेट का वह रिकॉर्ड जो अभी तक किसी मैच में नहीं टूटा, एक वनडे में सिर्फ छक्के-चौकों से बने थे 532 रन