बांद्रा की घटना पर हरभजन सिंह भड़के, कर्फ्यू लगाने की मांग की
बांद्रा में हजारों मजदूरों की भीड़ अपने राज्य में वापस जाने के लिए स्टेशन के पास जमा हो गई है. इस घटना ने राज्य सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
लॉकडाउन की घोषणा के बाद आज शाम मुंबई के बांद्रा इलाके में हजारों मजदूरों की भीड़ इकट्ठा हो गई. कोरोना वायरस के कहर के बीच इस भीड़ से खतरनाक परिणाम सामने आ सकते हैं. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह भीड़ पर गुस्सा हो गए हैं. हरभजन सिंह का कहना है कि इन लोगों ने इकट्ठा होकर अपनी और दूसरों लोगों की जान को दांव पर लगाया है.
हरभजन सिंह ने गुस्सा जाहिर करने के साथ ही कर्फ्यू की मांग भी की है. उन्होंने कहा, ''कर्फ्यू ही सभी को घरों में रखने का एकमात्र तरीका है. बांद्रा में जो हुआ उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता. लोग स्थिति को समझने के लिए तैयार नहीं है. इन्होंने अपनी और दूसरे लोगों की जिंदगी को दांव पर लगाया है.''
ऐसी जानकारी सामने आई है कि ट्रेनों के चलने की अफवाह के चलते हजारों मजदूर अपने घर वापस जाने के लिए बांद्रा में जमा हो गए. हालांकि सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष ने इस घटना को लेकर एक-दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
करीब 5 हजार लोगों को खाना खिला रहे हैं भज्जी
मुश्किल वक्त में टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने मदद के लिए आगे बढ़कर पहल की है. स्टार स्पिनर ऐसे वक्त में करीब 5 हजार लोगों के खाने का प्रबंध कर रहे हैं. हालांकि हरभजन सिंह को हाल में शाहिद अफरीदी की मदद की गुहार लगाने के लिए ट्रोल का शिकार भी होना पड़ा था.
मुंबई के बांद्रा में हजारों लोगों के इकट्ठा होने पर आदित्य ठाकरे ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना