India vs Australia, WTC Final 2023: लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. अभी तक 2 दिन के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई दिया है. इसी बीच पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हरभजन सिंह ओवल मैदान पर अपने एक पाकिस्तानी फैन को ऑटोग्राफ देने के लिए घुटनों के बल बैठ गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए हरभजन सिंह को कॉमेंट्री पैनल में जगह मिली हुई है. दूसरे दिन के खेल के बाद हरभजन ने दिव्यांग पाकिस्तानी फैन जो इस मुकाबले को देखने पहुंचा था. उसे बाउंड्री लाइन के पास जाकर ऑटोग्राफ दिया. इस दौरान हरभजन सिंह ने घुटनों के बल बैठकर फैन के साथ फोटो भी खिचाई.


अब हरभजन सिंह का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसपर भारतीय फैंस के साथ पाकिस्तान के लोग भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं. हरभजन जब अपने इस पाकिस्तानी फैन को ऑटोग्राफ दे रहे थे तो उस समय उस फैन से किसी ने एक सवाल भी पूछा. नन्हें फैन से पूछा कि हरभजन सिंह किसके दोस्त हैं? इस पर उस फैन ने जवाब देते हुए कहा कि शोएब अख्तर का नाम लिया.






हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच है काफी अच्छी दोस्ती


क्रिकेट मैदान पर भले ही कई बार हरभजन सिंह और पाकिस्तान तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच लड़ी देखने को मिल चुकी हो. लेकिन दोनों ही ऑफ द फील्ड काफी अच्छे दोस्त भी हैं. अक्सर दोनों ही खिलाड़ी एक-दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आते हैं.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS Final: शुभमन गिल को आउट करने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की प्रतिक्रिया, बताया कैसे टीम इंडिया की बढ़ेगी मुश्किल