नई दिल्ली: दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद हो रही आलोचनाओं के बीच हरभजन सिंह ने कप्तान कोहली का समर्थन किया है. हरभजन का मानना है कि अभी टीम को पूर्ण समर्थन किया जाना चाहिए क्योंकि कप्तान के तौर पर यह ‘उनका विदेश का पहला चुनौतीपूर्ण दौरा’ है.


इससे पहले भारतीय टीम को केपटाउन में 208 और सेंचुरियन में 287 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिससे वह तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है.


कोहली ने दूसरे टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल नहीं किया जबकि इस तेज गेंदबाज ने केप टाउन में अच्छा प्रदर्शन किया था और अभी तक प्लेइंग इलेवन में अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं किया है.


हरभजन ने कहा, ‘‘मैं तुलना नहीं करना चाहता. यह अलग दौर की बात है. हर बार हमने वहां का दौरा किया, हमारे पास जीतने का अच्छा मौका था. मैं अलग दौर की टीमों की तुलना नहीं करना चाहता. कोहली की धोनी से या फिर पूर्व खिलाड़ियों जैसे राहुल द्रविड़, वीवीएस और सचिन से. ’’


उन्होंने कहा, ‘‘कप्तानी के साथ काफी जिम्मेदारी भी आती है. उसने अभी तक सचमुच काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. यह उसकी सही मायने में पहली विदेशी चुनौती थी. मैं श्रीलंका के दौरे को विदेश की चुनौती नहीं कहूंगा क्योंकि वहां के हालात भारत जैसे ही हैं. ’’