HARBHAJAN SINGH On WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? यह सवाल लगातार बना हुआ है. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने सवाल का जवाब दिया है. साथ ही उन्होंने बताया कि ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के लिए कौन गेम चेंजर साबित हो सकता है.


'रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे'


भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करेंगे. जबकि नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा आएंगे. उन्होंने कहा कि चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. ऐसे में उम्मीद है कि WTC फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करेंगे. पूर्व दिग्गज स्पिनर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली को नंबर-4 के लिए चुना है. वहीं, इस खिलाड़ी ने अंजिक्य रहाणे को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.


'पहले ऋषभ पंत थे जो मैच का रूख बदल सकते थे, लेकिन अब...'


हरभजन सिंह कहते हैं कि पहले ऋषभ पंत थे जो मैच का रूख बदल सकते थे. वहीं, पहले केएल राहुल थे, मैं तो पहले राहुल को बैक कर रहा था लेकिन वह चोट से नहीं उबर पाए हैं, इसलिए मैं प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को देखना चाहता हूं. हरभजन सिंह का मानना है कि ईशान किशन में मैच का रूख बदलने का माद्दा है, यह खिलाड़ी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में गेम चेंजर साबित हो सकता है.


WTC फाइनल के लिए हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन


रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वप पुजारा, विराट कोहली, रहाणे, इशान किशन, रविंद्र जडेजा, अश्विन, शार्दुल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमेश यादव


ये भी पढ़ें-


Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड ने टीम का किया एलान, जानें


Train Accident: रोहित शर्मा से मिताली राज तक, रेल हादसे पर भारतीय क्रिकेटरों के रिएक्शन