Harbhajan Singh: वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार (27 अक्टूबर) को पाकिस्तान की रोमांचक शिकस्त के बाद पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह ने ICC को घेरा है. उन्होंने कहा है कि खराब अंपायरिंग और आईसीसी के खराब नियमों के चलते पाकिस्तान की हार हुई है. उन्होंने ICC से अपने नियमों में बदलाव करने की भी मांग की है.
हरभजन ने यह सवाल हारिस रऊफ की उस बॉल को लेकर उठाया है, जिस पर पाकिस्तान की जीत तय हो गई थी. दरअसल, दक्षिण अफ्रीकी पारी के 46वें ओवर की आखिरी गेंद पर तबरेज शम्सी को एलबीडब्ल्यू करार देने की खूब अपील हुई. अंपायर ने जब शम्सी को आउट नहीं दिया तो कप्तान बाबर ने रिव्यू लिया. रिव्यू में गेंद लेग स्टम्प पर कुछ टकराती हुई नजर आ रही थी. यानी यहां अम्पायर कॉल दिया गया. अब क्योंकि फील्ड अंपायर का फैसला नॉट आउट था तो ऐसे में दक्षिण अफ्रीका को जीवनदान मिल गया.
अगर यह विकेट मिल जाता तो यहीं पर मैच खत्म हो जाता और पाकिस्तान की टीम 7 रन से मुकाबला जीत जाती. क्योंकि इस वक्त दक्षिण अफ्रीका 263 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी. यहां हुई इस गलती के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अगली 8 गेंदों के अंदर जीत हासिल कर ली. बस इसी को लेकर हरभजन ने सवाल खड़ा किया है.
हरभजन ने क्या लिखा?
हरभजन ने एक ट्वीट में लिखा है, 'खराब अंपायरिंग और खराब नियम पाकिस्तान को महंगे पड़ गए. ICC को यह नियम बदलने की जरूरत है. अगर गेंद स्टम्प को हिट कर रही है तो आउट ही दिया जाना चाहिए फिर चाहे मैदानी अंपायर उसे आउट दे या नहीं. अगर ऐसा नहीं है तो फिर तकनीक का क्या मतलब रह जाता है.'
बता दें कि इस करीबी हार के बाद अब पाकिस्तान की टीम वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल की रेस से लगभग बाहर हो गई है.
यह भी पढ़ें...