Harbhajan Singh On Rohit Sharma: सिडनी में भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवा टेस्ट खेला जा रहा है. लेकिन भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल रोहित शर्मा ने लगातार खराब फॉर्म के बाद पांचवे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 से खुद को बाहर रखना मुनासिब समझा. वहीं, सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि रोहित शर्मा मैदान छोड़कर भाग गए. उन्हें कप्तान होने के नाते प्लेइंग 11 का हिस्सा होना चाहिए था. बहरहाल अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा के विरोधियों को करार जवाब दिया है.


'मैं जानता हूँ कौन भागा था, याद दिलाऊँ?'


हरभजन सिंह ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट में ऑफ स्पिनर ने रोहित शर्मा का बचाव किया है. एक यूजर को रिप्लाई करते हुए हरभजन सिंह ने लिखा है- मैं जानता हूँ कौन भागा था, याद दिलाऊँ ? कारण भी बताऊँगा. रोंगटे खड़े हो जाएँगे. इसके अलावा एक अन्य यूजर को रिप्लाई करते हुए भज्जी ने लिखा है- ऐसा लगता है आपको ड्रेसिंग रूम से जानकारी मिल रही है. आपको सोर्स कौन है? क्या मैं बताऊं? मुझे पता है एक ईमानदार व्यक्ति के बारे में ट्वीट करने के लिए आप लोगों को पैसे देकर यह गंदा खेल कौन खेल रहा है?










हरभजन सिंह ने धोनी पर साधा निशाना?


वहीं, सोशल मीडिया पर कई फैंस का मानना है कि हरभजन सिंह ने ईशारों ही ईशारों में अपने पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी पर निशाना साधा है. पूर्व ऑफ स्पिनर धोनी के बारे में बात कर रहे हैं. बहरहाल सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह का ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: 'यहां तो गायें चर सकती थीं...', सिडनी पिच सुनील गावस्कर का बड़ा बयान, जानें क्यों कहा ऐसा