भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा वक्त में कप्तान विराट कोहली और स्टार ओपनर रोहित शर्मा पर ही निर्भर है. जिस मैच में ये दोनों नहीं चलते, उसमें टीम इंडिया के लिए जीत हासिल करना मुश्किल हो जाता है. ये नजारा 2 महीने पहले न्यूजीलैंड में भी दिखा था. अब यही बात भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने कही है. हरभजन ने रोहित शर्मा को ही टीम इंडिया की इस कमजोरी के बारे में बताया.


कोरोनावायरस के कारण घरों में ही रहने को मजबूर हो चुके क्रिकेटर्स इन दिनों इंस्टाग्राम में लाइव चैट का जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने साथी क्रिकेटरों से बात कर रहे हैं. ऐसे ही एक लाइव सेशन के दौरान गुरुवार 23 अप्रैल को हिटमैन रोहित शर्मा के साथ जुड़े ‘टर्बनेटर’ हरभजन सिंह.

बातचीत के दौरान रोहित ने हरभजन से पूछा कि मौजूदा टीम में और उनके वक्त की भारतीय टीम में क्या समानताएं हैं. इसके जवाब में हरभजन ने कहा कि मौजूदा टीम में सिर्फ रोहित और विराट ही मैच विनर हैं. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता नहीं रखता.

'रोहित-विराट आउट, तो मैच हारता है भारत'


भज्जी ने कहा कि अगर टॉप ऑर्डर में विराट और रोहित आउट हो जाएं, तो टीम इंडिया 70 फीसदी मैच हार जाती है. हालांकि हरभजन ने माना कि इस टीम में टैलेंट की कमी नहीं है, लेकिन टीम में सही मैच विनर नहीं हैं.

अपने वक्त की भारतीय टीम के बारे में बोलते हुए हरभजन ने कहा कि उस वक्त की टीम में अगर टॉप ऑर्डर में कोई बल्लेबाज आउट हो भी जाता, तो भरोसा रहता था कि युवराज सिंह या राहुल द्रविड़ में से कोई मैच जिता देगा.

हरभजन ने केएल राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि विराट और रोहित के अलावा वो एक अच्छे मैच जिताऊ खिलाड़ी बनते जा रहे हैं. वहीं रोहित ने भी राहुल की बैटिंग को शानदार बताते हुए कहा कि उनके साथ बैटिंग करते हुए बेहद मजा आता है क्योंकि वो बिना किसी परेशानी के अच्छे शॉट्स लगाते हैं.

47 के Sachin: साल 2002 में जब सचिन ने एक टैक्सी ड्राइवर से 'सीखी' क्रिकेट की ABCD


धोनी खेलना चाहते हैं IPL, लेकिन वो अब शायद ही कभी टीम इंडिया की जर्सी पहनेंगे: हरभजन सिंह