T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान टी20 सीरीज के साथ ही टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की शुरुआत कर दी थी. IPL के दौरान इन तैयारियों को और पुख्ता किया जाना है. टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए कुछ खिलाड़ी पहले ही मार्क किए जा चुके हैं और कुछ IPL परफॉर्मेंस के आधार पर टीम में जगह बनाएंगे. ऐसे में कौन-कौन से खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट का टिकट मिलेगा, इस पर बहस जारी है. इस क्रम में जब पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह से टी20 स्क्वाड के लिए तीन स्पिनर चुनने की बात की गई तो उन्होंने सबसे पहले युजवेंद्र चहल का नाम लिया.
वर्तमान में युजवेंद्र चहल की चर्चा बहुत कम हो रही है. आईपीएल में लगभग हर सीजन में लाजवाब गेंदबाजी करने के बावजूद वह टीम इंडिया में पिछले कुछ सालों से नियमित जगह नहीं बना पा रहे हैं. इस बार भी टी20 वर्ल्ड में उन्हें जगह मिलने की गुंजाइश न के बराबर है. स्क्वाड के लिए उनका नाम रेस में नजर नहीं आ रहा है. यहां कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल की ही चर्चा हो रही है. ऐसे में हरभजन सिंह ने चहल को लेकर एक बड़ी टिप्पणी भी की है.
युजवेंद्र चहल के लिए क्या बोले हरभजन सिंह?
यूएई में खेली जा रही ILT20 के इतर हरभजन सिंह ने एक चैट के दौरान कहा, 'मैं टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए सबसे पहले युजवेंद्र चहल को रखूंगा. उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है. उन्हें भी यह नहीं पता होगा. लेकिन आज के वक्त में उनसे बढ़िया लेग स्पिनर देश में नहीं है. मुझे नहीं लगता उनसे ज्यादा बहादुर स्पिनर भी कोई और है. उनका दिमाग बहुत तेज है.'
हरभजन कहते हैं, 'दूसरे स्पिनर के लिए मैं रवींद्र जडेजा को चुनूंगा. आपको एक ऑफ स्पिनर भी चाहिए और इसके लिए वाशिंगटन सुंदर परफेक्ट हैं. अब चयनकर्ता क्या सोचते हैं, टीम प्रबंधन क्या सोचता है यह अलग बात है.'
यह भी पढ़ें..