Harbhajan Singh Retirement: लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हरभजन सिंह ने अब क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा. यानी अब हरभजन सिंह आईपीएल व अन्य फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते भी नजर नहीं आएंगे. टर्बनेटर नाम से मशहूर हरभजन ने टीम इंडिया के लिए कई बार मैच जिताऊं गेंदबाजी की है. लंबे दौर तक वे टीम इंडिया के मुख्य स्पिनर रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 14वें गेंदबाज हैं. एक नज़र में हरभजन के ओवरऑल रिकॉर्ड्स..
हरभजन के टेस्ट रिकॉर्ड्स:
- हरभजन ने अपने करियर में 417 टेस्ट विकेट लिए हैं. वे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों की लिस्ट में 14वें स्थान पर हैं. पहले पायदान पर श्रीलंका के मुरलीधरन (800) हैं
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में उनसे आगे केवल 3 भारतीय खिलाड़ी हैं. ये खिलाड़ी- अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और आर अश्विन (427) हैं.
- हरभजन टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट लेने वालों के क्लब में भी शामिल हैं
- साल 2008 में हरभजन ने 13 टेस्ट मैचों में 63 विकेट चटकाए थे. इस साल वे टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
- हरभजन ने साल 2001 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चेन्नई टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 विकेट लिए थे. यह उनका एक टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. टेस्ट क्रिकेट में यह ओवरऑल छठी सबसे उम्दा गेंदबाजी रही है.
- टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंदे फेंकने के मामले में वे 9वें पायदान पर हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 28,580 गेंदें फेंकी हैं.
- हरभजन सिंह ने महज 96 टेस्ट मैचों में 400 विकेट हासिल किए थे. वे 9वें सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
हरभजन के वनडे रिकॉर्ड्स:
- हरभजन सिंह ने वनडे क्रिकेट में 269 विकेट लिए हैं. वे वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 22वें गेंदबाज हैं.
- हरभजन वनडे क्रिकेट में भी 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हैं.
- हरभजन ने वनडे मैचों में 12,479 गेंदें फेंकी हैं. वे वनडे में 11वें सबसे ज्यादा गेंदें फेंकने वाले बॉलर हैं.
- हरभजन ने 17 बल्लेबाजों को अपनी ही गेंदों पर कैच कर पवेलियन भेजा है. वे इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं.
- हरभजन ने वनडे में 36 खिलाड़ियों को स्टंप्ड किया है. वे सबसे ज्यादा स्टंप्ड करने वाले गेंदबोजों में 5वें स्थान पर हैं.
- वनडे में सबसे तेज 250 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में हरभजन 21वें स्थान पर हैं.
हरभजन के टी-20 रिकॉर्ड्स:
- हरभजन एक टी-20 मैच में सबसे ज्यादा मैडन (2) फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.
- हरभजन ने टी-20 में 5 ओवर मैडन फेंके हैं. वे टी-20 क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा मैडन फेंकने वाले गेंदबाज हैं.