(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Harbhajan Singh ने चुनी अपनी All Time टी20 इलेवन, कोहली को जगह नहीं, भारत के 3 खिलाड़ी शामिल
Harbhajan Singh: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपनी ऑल टाइम टी20 प्लेइंग 11 चुनी है. उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपनी टीम की कमान सौंपी है.
Harbhajan Singh picks All Time T20 Playing 11: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) ने अपनी ऑल टाइम टी20 प्लेइंग 11 चुनी है. इस दिग्गज स्पिनर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) को अपनी टीम की कमान सौंपी है. धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था.
धोनी की कप्तानी का जलवा इंडियन प्रीमियर लीग में भी खूब चला है. उनके नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. हरभजन ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को शामिल किया है.
हरभजन ने तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को रखा है. बटलर टी20 आई के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. आईपीएल में डेब्यू करने के बाद वह हर सीजन में 250 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल-2019 में 8 मैचों में 311 रन बनाए थे. इसके पहले 2018 के सीजन में उनके नाम 548 रन थे. बटलर ने आईपीएल-2020 में 328 रन बनाए थे. वहीं, 2021 के सीजन में उन्होंने 7 मैच खेले थे और 254 रन बनाए थे.
शेन वॉटसन को टीम में जगह
हरभजन ने चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को रखा है. हरभजन सिंह ने कहा कि ऑलराउंडर के तौर पर उन्होंने कई मैचों में अपनी टीम को जीत दिलाई है. इसके बाद हरभजन सिंह ने 5वें नंबर पर एबी डिविलियर्स, छठे नंबर पर एमएस धोनी, सातवें पर ड्वेन ब्रावो और आठवें नंबर पर कीरोन पोलार्ड को जगह दी है.
हरभजन ने अपनी टीम में दो तेज गेंदबाजों को एक स्पिनर को जगह दी. टीम में जसप्रीत बुमराह और लासिथ मलिंगा तेज गेंदबाज के तौर पर हैं तो इकलौते स्पिनर के रूप में सुनील नरेन हैं. हरभजन की इस टीम में वेस्टइंडीज के 4 भारत के 3, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, इंग्लैंड और 1-1 खिलाड़ी शामिल हैं.
ये है हरभजन की ऑल टाइम 11- रोहित शर्मा, क्रिस गेल, जोस बटलर, शेन वाटसन, एबी डिविलयर्स, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह और मलिंगा.
ये भी पढ़ें- AFG Vs NZ: इस खतरनाक गेंदबाज की अफगानिस्तान टीम में वापसी, न्यूजीलैंड के लिए बनेगा 'सिरदर्द'!