(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
हरभजन सिंह ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम, हार्दिक पांड्या को नहीं दी जगह
T20 World Cup 2024: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी. उन्होंने अपनी टीम में हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया है.
Harbhajan Singh Picks Team India For T20 WC: आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इस खिलाड़ी ने अपनी गेंदबाज और बल्लेबाजी से निराश किया है. लेकिन अब सवाल है कि क्या आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया में जगह मिलेगी? दरअसल, पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी. उन्होंने अपनी टीम में हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया. वहीं, पूर्व ऑफ स्पिनर ने अपनी टीम में ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को चुना है.
इन खिलाड़ियों पर हरभजन सिंह ने जताया भरोसा...
इसके बाद हरभजन सिंह ने अपनी टीम में विराट कोहली को नंबर-3 बल्लेबाज के रूप में जगह दी है. साथ ही भज्जी ने सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह और संजू सैमसन पर भरोसा जताया है. इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम में ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे और रवीन्द्र जडेजा को चयन किया है. पूर्व भारतीय दिग्गज ने अपनी 5 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल के रूप में 2 स्पिनरों को शामिल किया है. जबकि तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को चुना है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए हरभजन सिंह की 5 सदस्यीय टीम इंडिया-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवीन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव.
बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड का आगाज 2 जून से हो रहा है. इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहा है. वहीं, भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को करेगी. इसके बाद टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को मैदान में उतरेगी.
ये भी पढ़ें-
Rishabh Pant ने गुजरात के खिलाफ किया बड़ा कारनामा, आज तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका ऐसा
Guy Whittall: पूर्व क्रिकेटर पर तेंदुए ने किया हमला, पालतू कुत्ते की मदद से बची जान, सामने आई तस्वीर