न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय ए टीम का एलान किया गया. इस दौरान सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह मिली है. लेकिन हरभजन सिंह खुश नहीं हैं और उन्होंने सेलेक्टर्स पर सवाल उठाए हैं. हरभजन ने कहा है कि इतना दमदार प्रदर्शन करने के बाद भी उनको भारतीय सीनियर टीम में जगह नहीं मिलती. और हमेशा उन्हें इंडिया ए, बी में ही खेलने का मौक मिलता है.

हरभजन ने ट्वीट कर अपनी भड़ास सेलेक्टर्स पर निकाली. उन्होंने कहा कि, "मुझे हैरानी हो रही है कि सूर्यकुमार ने क्या गलत किया है? भारतीय टीम, भारत-ए, भारत-बी में चुने गए बाकी खिलाड़ियों की तरह उन्होंने भी रन किए हैं तो उनके साथ अलग सलूक क्यों हो रहा है." हरभजन सिंह ही नहीं, बल्कि तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट ने चयनकर्ताओं के इस फैसले पर हैरानी जताई है.



वहीं सूर्यकुमार यादव ने कहा कि, '' मेरा सिर्फ एक ही गोल है कि मैं भारतीय टीम के लिए खेलूं. हालांकि ऐसे में आपको अपने वर्तमान पर भी फोकस रखना पड़ता है. आपको प्रोसेस को फॉलो करना होता है और आप उस वक्त कुछ और नहीं सोच सकते. अगर आप छोटी चीजों को सही तरीके से करेंगे जो मैं काफी पहले से करता आ रहा हूं. तो वो समय भी जरूर आएगा जब आप नेशनल टीम में खेलेंगे.

यादव ने 73 फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 4920 रन बनाए हैं. वहीं 88 लिस्ट ए मैचों में कुल 2311 रन. ऐसे में अब उनका पूरा फोकस जो भी मौके मिल रहे हैं उसमें रन बनाने पर है.