IND vs NZ: 'टीम इंडिया अपने ही जाल में फंस गई...', हार के बाद पूर्व दिग्गज का सनसनीखेज बयान
IND vs NZ 3rd Test: हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट किया है. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर का कहना है कि भारतीय टीम अपने ही जाल में फंस गई. टीम इंडिया को स्पिन फ्रैंडली विकेट नहीं बनाना चाहिए था.
Harbhajan Singh On IND vs NZ: भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 3-0 से हार गई. इस शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया की लगातार फजीहत हो रही है. वहीं, अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी. हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट किया है. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर का कहना है कि भारतीय टीम अपने ही जाल में फंस गई. टीम इंडिया को स्पिन फ्रैंडली विकेट नहीं बनाना चाहिए था. इस तरह की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी से खेलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नतीजतन, भारतीय टीम को 3-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.
'टर्निंग पिच हमारे लिए दुश्मन बन गया, न्यूजीलैंड को बधाई...'
हरभजन सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा है- टर्निंग पिच हमारे लिए दुश्मन बन गया, न्यूजीलैंड को बधाई, आपने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने कहा कि मैं सालों से ये बात कह रहा हूं, भारतीय टीम को बेहतर पिच पर खेलना चाहिए था. इस तरह स्पिन फ्रैंडली पिच पर भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आते रहे हैं. सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स और मिचेल सैंटनर के सामने बिखरे भारतीय बल्लेबाज
बताते चलें कि भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3-0 से हरा दिया. इस सीरीज में न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स टीम इंडिया के बल्लेबाज के लिए बड़ी मुसीबत बने रहे. इसके अलावा पुणे टेस्ट में मिचेल सैंटनर ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश किया. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिचेल सैंटनर ने 14 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया, फिर तीसरे टेस्ट में एजाज पटेल ने पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 5 विकेट लिए. इस तरह तीसरे टेस्ट में एजाज पटेल ने भारत के 11 बल्लेबाजों को आउट किया. इस शानदार प्रदर्शन के लिए एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें-