Harbhajan Singh On MSD: पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, हरभजन सिंह ने एक फैन को रिप्लाई दिया. जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में हार के बाद एक फैन ने ट्विटर पर टी20 वर्ल्ड कप 2007 की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि उस टीम के पास कोई कोच नहीं था, ना मेंटर था, लेकिन युवा लड़के ने... साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि उस वक्त टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया था.


'टीम के बाकी 10 खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे, महेन्द्र सिंह धोनी बस अकेले लड़ रहा था'


इस फैन ने अपने ट्वीट में लिखा कि इससे पहले तक महेन्द्र सिंह धोनी ने कभी कप्तानी नहीं की थी, लेकिन इस खिलाड़ी ने प्राइम ऑस्ट्रेलिया को हराया. उन्होंने कप्तान बनने के महज 48 दिनों बाद टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता दिया. इस फैन के ट्वीट पर हरभजन सिंह ने रिप्लाई करते हुए व्यंग भरे लहजे में लिखा कि जब ये मुकाबले खेले जा रहे थे, उस वक्त यह युवा लड़का (महेन्द्र सिंह धोनी) अकेले भारत के लिए लड़ रहा था... टीम के बाकी 10 खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे.






'ऑस्ट्रेलिया या फलाने देश ने ट्रॉफी जीती, लेकिन भारत जीतता है तो...'


पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आगे लिखा कि इस तरह महेन्द्र सिंह धोनी ने अकेले टी20 वर्ल्ड कप 2007 जीता. साथ ही उन्होंने लिखा विडंबना है कि जब ऑस्ट्रेलिया या फिर कोई अन्य देश ट्रॉफी जीतती है तो कहा जाता है कि ऑस्ट्रेलिया या फलाने देश ने ट्रॉफी जीती, लेकिन भारत जीतता है तो कहा जाता है कि कप्तान ने जीता. पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर आगे लिखते हैं कि क्रिकेट टीम गेम है, इस खेल में जीत साथ-साथ होती है और हार साथ-साथ होती है. बहरहाल, सोशल मीडिया पर हरभजन सिंह का रिप्लाई तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


ये भी पढ़ें-


WTC Final: भारत की हार पर कोहली-शुभमन की प्रतिक्रिया, ऑस्ट्रेलिया की जीत पर सोशल मीडिया पर लिखी ये बात