Babar Azam ने आईपीएल की बजाय बिग बैश लीग को बताया बेस्ट तो हरभजन सिंह ने ऐसे लिए मजे, देखें
Harbhajan Singh: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाबर आजम कह रहे हैं कि वह आईपीएल के बजाय बिग बैश लीग में खेलना पसंद करेंगे. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर मजे लिए हैं.
Babar Azam On IPL vs BBL: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम लगातार सुर्खियों में बने हैं. दरअसल, पाकिस्तानी कप्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाबर आजम कह रहे हैं कि वह आईपीएल के बजाय बिग बैश लीग में खेलना पसंद करेंगे. इस इंटरव्यू में जब बाबर आजम से पूछा गया कि वह आईपीएल में खेलना पसंद करेंगे या फिर बिग बैश लीग में तो उन्होंने कहा कि वह बिग बैश लीग का हिस्सा होना पसंद करेंगे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम का खूब मजाक बन रहा है.
हरभजन सिंह ने बाबर आजम के लिए मजे...
सोशल मीडिया पर बाबर आजम लगातार ट्रोल हो रहे हैं. अब पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर बाबर आजम का मजाक उड़ाया है. दरअसल, हरभजन सिंह ने एक इमोजी शेयर कर बाबर आजम को ट्रोल किया है. वहीं, इसके अलावा फैंस लगातार कमेंट्स कर बाबर आजम के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि बाबर आजम साफ-साफ ये नहीं कह रहे कि उन्हें आईपीएल खेलने में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, जबकि वह आईपीएल में खेलने के लिए तरस रहे हैं.
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) March 16, 2023
बाबर आजम ने क्यों कहा बिग बैश है बेस्ट?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम कह रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया में हालात अलग हैं, वहां अलग तरह की चुनौतियां हैं... उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिचें काफी तेज होती हैं. ऐसे हालात में आपको काफी कुछ सीखने को मिलता है, लेकिन आईपीएल में ऐसा नहीं होता है. बाबर आजम कहते हैं कि आईपीएल में आपको वही एशियाई परिस्थितियां मिलती हैं, जहां बल्लेबाजी करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण नहीं होता है. बहरहाल, बाबर आजम के बयान पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-