Harbhajan Singh ने सुनाया 23 साल पुराना किस्सा, अनिल कुंबले के एतिहासिक स्पैल को किया याद
IND vs PAK: अनिल कुंबले ने फरवरी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में एक ही पारी में सभी 10 विकेट चटकाने का करिश्मा किया था.
Harbhajan Singh on Anil Kumble: टेस्ट मैच में अब तक महज तीन बार ही ऐसा हुआ है जब एक गेंदबाज ने ही विपक्षी टीम की एक पारी के सभी 10 विकेट चटका दिए हो. न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने पिछले साल भारत के खिलाफ यह करिश्मा किया था और इससे 22 साल पहले भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने यह इतिहास रचा था. अनिल कुंबले ने फरवरी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में हुए टेस्ट मैच की आखिरी पारी में सभी 10 विकेट चटकाए थे. अब हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कुंबले की इस एतिहासिक गेंदबाजी स्पैल से जुड़ा एक किस्सा सुनाया है.
स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में हरभजन सिंह ने बताया, 'टेस्ट मैच दिल्ली में था और अनिल भाई ने सारे 10 विकेट लिए थे. मैं भी वह मैच खेल रहा था. मैं बड़ा खुश भी था कि मुझे कोई विकेट नहीं मिला. जब अनिल भाई की 6-7 विकेट हो गई थी तब लगा कि अब विकेट मुझे नहीं मिलनी चाहिए. सारी विकेट इनको ही मिलनी चाहिए.'
अनिल कुंबले भारत के सर्वकालिक महान गेंदबाज हैं. भारतीय गेंदबाजों में टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब तक उन्हीं के नाम दर्ज है. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट और वनडे क्रिकेट में 334 विकेट दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में वह दुनिया के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
हरभजन सिंह कहते हैं, 'मेरी नजर में अनिल भाई भारत के लिए क्रिकेट खेलने वालों में सबसे महान थे. वह महान मैच विजेता खिलाड़ी थे. लोग कहते हैं कि वह गेंद को स्पिन नहीं करते थे लेकिन उन्होंने यह साबित किया कि अगर आपके पास जिगर है तो आपकी गेंद स्पिन हो या न हो, आप बल्लेबाज को आउट कर सकते हैं.'
यह भी पढ़ें...
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड को ही लताड़ा, इस बात पर लगाई फटकार
CSA T20 League में धोनी की मदद नहीं ले पाएगी CSK, BCCI का यह नियम बनेगा बाधा