Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में हरभजन सिंह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की मदद के लिए अपील की थी. हरभजन सिंह को इस अपील की वजह से ट्रोल का शिकार होना पड़ा. लेकिन हरभजन सिंह ने सिर्फ नफरत की बात करने वाले लोगों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि सिर्फ इंसानियत मायने रखती है.
हरभजन सिंह ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर उन लोगों पर निशाना साधा है जो कि उन्हें अफरीदी की मदद करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं. हरभजन सिंह ने कहा, ''ना जाति, ना धर्म, सिर्फ इंसानियत ही सब कुछ है. सब लोग घर में सुरक्षित रहे हैं. प्यार की बात करें, नफरत और वायरस ना फैलाएं. हर किसी के लिए प्रार्थना करते हैं.''
युवराज सिंह भी दे चुके हैं करारा जवाब
बता में कोरोना वायरस के कहर के चलते शाहिद अफरीदी ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाएं हैं. अफरीदी जरूरतमंद लोगों को खाना और मास्क देकर उनकी मदद कर रहे हैं. हरभजन सिंह ने अफरीदी की इसी पहल की तारीफ की थी और उन्होंने लोगों के अफरीदी का साथ देने की अपील भी की.
हरभजन के अलावा अफरीदी की पहल की सराहना युवराज सिंह ने भी की. लेकिन दोनों देशों के बीच फैली हुई नफरत का शिकार ये दोनों खिलाड़ी हो गए. हालांकि युवराज सिंह ने भी साफ कर दिया कि वह पहले भारतीय हैं, लेकिन इंसानियत के लिए हमेशा आगे आकर खड़े रहेंगे.
युवराज सिंह ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, कहा- इंसानियत के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा