Harbhajan Singh International Career Stats: भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में शुमार हरभजन सिंह ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया. 1998 में डेब्यू और 2016 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हरभजन का करियर कई शानदार और यादगार उपलब्धियों से भरा है. 


भज्जी ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिए हैं और इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की वैश्विक सूची में 14वें स्थान पर हैं. साथ ही वह भारत के चौथे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज भी हैं. 


टेस्ट में प्रतिस्पर्धी देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 मैचों में  95 विकेट.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 मैचों में 60 विकेट.


वेस्टइंडीज के खिलाफ 11 मैचों में 56 विकेट.


श्रीलंका के खिलाफ 16 मैचों में 53 विकेट.


इंग्लैंड के खिलाफ 14 मैचों में 45 विकेट.


सबसे सफल टेस्ट सत्र


साल 2002: 13 टेस्ट में 63 विकेट (पांच बार पांच विकेट या उससे अधिक)


साल 2001:  12 टेस्ट में  60 विकेट (छह बार पांच विकेट या अधिक, मैच में दो बार 10 विकेट या अधिक)


टेस्ट पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी


18 मार्च 2001: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन देकर आठ विकेट


वनडे डेब्यू : 17 अप्रैल 1998, शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ


वनडे में प्रतिस्पर्धी देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट 


श्रीलंका के खिलाफ 47 मैच में 61 विकेट.


इंग्लैंड के खिलाफ 23 मैचों में 36 विकेट.


वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 मैचों में 33 विकेट.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 35 मैचों में 32 विकेट.


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 मैचों में 31 विकेट.


हरभजन ने 28 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25 विकेट लिये हैं.