BCCI: भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी और दुनिया के सबसे सफल स्पिनर्स में शुमार हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने शुक्रवार को क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. हरभजन सिंह ने करीब 23 साल तक क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से धूम मचाई. उनके संन्यास की खबर के बाद क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गज अपने-अपने अंदाज में हरभजन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं. भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और विराट कोहली (Virat Kohli) इस एलान के बाद भावुक नजर आए. उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए स्टार स्पिनर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. 


बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो 


बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान विराट कोहली हरभजन सिंह के लिए भावुक संदेश दे रहे हैं. बीसीसीआई ने वीडियो शेयर कर लिखा, "एक लीजेंड और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक! टीम इंडिया की तरफ से हरभजन सिंह को शानदार करियर के लिए बधाई." 


यह बोले राहुल द्रविड़ 


राहुल द्रविड़ ने हरभजन सिंह की प्रतिभा और उनकी खेल भावना की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, "भज्जी  को ढेर सारी शुभकामनाएं. मैंने उन्हें 18 साल की उम्र में खेलते देखा था. उन्होंने पिछले 23 सालों में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जो कुछ हासिल किया है वह बेमिसाल है. हरभजन ने हमेशा चुनौतियों को मुस्कुरा कर स्वीकार किया. एक शानदार फाइटर और महानतम खिलाड़ी हैं. उनके साथ खेलना सम्मान की बात है."


यह बोले विराट कोहली


विराट कोहली ने हरभजन सिंह को मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद दिया और अपने भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. कोहली ने कहा, " हमने भारत के लिए जो मैच खेले उन्हें हमेशा ध्यान रखूंगा. जब मैं टीम में आया तो आपने मुझे मार्गदर्शन दिया वह भी याद रहेगा. क्या आपने मुझे काफी सपोर्ट किया और हम मैदान के बाहर भी अच्छे दोस्त हैं. अपना ख्याल रखिए."