Harbhajan Singh Border-Gavaskar Trophy 2024-25: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के चयन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पर्थ में खेले जाने वाले सीरीज के पहले टेस्ट में ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं, जिस पर भज्जी ने बड़ा सवाल दाग दिया. भज्जी ने पूछ लिया कि आखिर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर कहा हैं? 


नितीश ने कुछ वक्त पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के जरिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था. अब उन्हें टेस्ट में भी मौका मिलता हुआ दिख रहा है. हरभजन ने जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि नितीश कुमार का फर्स्ट क्लास करियर भी ज्यादा बड़ा नहीं है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शार्दुल ने 2020-21 सीरीज में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. 


भज्जी ने कहा, "आपको हार्दिक पांड्या जैसा ऑलराउंडर चाहिए. लेकिन आपके पास नितीश कुमार रेड्डी को खिलाने का कोई विकल्प नहीं है. शार्दुल ठाकुर कहां हैं? हार्दिक पांड्या कहां हैं? हमने उन्हें छोटे फॉर्मेट तक सीमित कर दिया है. अचानक से इस तरह के दौरे पर आप नितीश कुमार से गेंदबाजी करने के लिए बोल रहे हैं."


इसके आगे भज्जी ने बताया कि कैसे नितीश कुमार रेड्डी कुछ ओवर फेंककर सौरव गांगुली जैसा किरदार अदा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "वह सौरव गांगुल जैसे इधर-उधर कुछ ओवर डाल सकते हैं और अगर उन्हें 1-2 विकेट मिलते हैं, तो यह बोनस होगा."


लंबे वक्त से बाहर हैं शार्दुल ठाकुर


गौरतलब है कि शार्दुल ठाकुर को लंबे वक्त से टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है. वह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट खेलने वाले गेंदबाज हैं. शार्दुल ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला दिसंबर, 2023 में खेला था. धीरे-धीरे उन्हें टीम इंडिया से बाहर हुए एक साल गुजरने वाला है. अब तक शार्दुल ने 11 टेस्ट, 47 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेल लिए हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


क्या अब टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की जरूरत नहीं? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस गेंदबाज को बताया रिप्लेटमेंट