DSP मोहम्मद सिराज को मिला डबल प्रमोशन! भज्जी ने गाबा टेस्ट के दौरान किया खुलासा
IND vs AUS 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मोहम्मद सिराज की बैटिंग पोजीशन को लेकर कई सवाल उठे. अब हरभजन सिंह ने इस विषय पर मजेदार प्रतिक्रिया दी है.
Mohammed Siraj Batting IND vs AUS 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट चौथे दिन बेहद रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा था. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया एक समय फॉलोऑन बचा पाने के लिए भी संघर्ष कर रही थी. बता दें कि गाबा टेस्ट में चौथे दिन मोहम्मद सिराज को भारतीय मैनेजमेंट ने नौवें क्रम पर बैटिंग के लिए भेजा था. अब भारत के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने सिराज की बैटिंग पोजीशन को लेकर मजेदार बयान दिया है.
इस चर्चित विषय ने वहां से तूल पकड़ा जब गाबा टेस्ट में चौथे दिन मैदान में नाथन लायन ने जसप्रीत बुमराह से पूछा कि वो सिराज से निचले क्रम पर बैटिंग क्यों कर रहे हैं? बुमराह ने कहा कि इसके पीछे एक राज छुपा हुआ है. अब एक शो पर चर्चा करते हुए हरभजन सिंह ने सिराज की बैटिंग पोजीशन पर चुटकी लेते हुए कहा कि अधिकांश लोग यही सवाल पूछ रहे थे कि सिराज को बुमराह और आकाशदीप से ऊपरी क्रम में बैटिंग के लिए क्यों भेजा गया?
DSP मोहम्मद सिराज को मिला प्रमोशन
हरभजन सिंह ने मोहम्मद सिराज की बैटिंग पोजीशन के सवाल पर मजाकिया अंदाज में कहा, "यह बहुत अच्छा सवाल है. मुझे नहीं पता कि उन्होंने बल्लेबाजी में ऐसा क्या किया है जिससे उन्हें बैटिंग में ऊपरी क्रम पर भेजा गया. उन्हें पुलिस की नौकरी में प्रमोशन मिला और अब यहां भी प्रमोशन मिल गया है." याद दिला दें कि तेलंगाना सरकार ने अक्टूबर 2024 में सिराज को DSP नियुक्त किया था.
मोहम्मद सिराज को नौवें क्रम पर भेजे जाने के फैसले की जमकर आलोचना हुई थी. एक छोर से रवींद्र जडेजा ने कमान संभाली हुई थी और भारत को फॉलोऑन स्कोर बचाना था. ऐसे में सिराज 11 गेंद खेलकर मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.
यह भी पढ़ें:
Watch: आकाशदीप को मांगनी पड़ी माफी, ट्रेविस हेड के साथ घटना का वीडियो वायरल