India vs Australia, ODI Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जबसे टीम इंडिया का एलान हुआ है उसके बाद से संजू सैमसन को नहीं शामिल किए जाने पर लगातार प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. अब इस लिस्ट में पूर्व भारतीय खिलाड़ी और दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है. भज्जी ने अपने बयान में संजू के लिए खेद दिखाते हुए बताया कि अब संजू आगामी वर्ल्ड कप के लिए भी टीम के प्लान का हिस्सा नहीं है.
संजू सैमसन का अभी तक वनडे में काफी शानदार रिकॉर्ड देखने को मिला है. उन्होंने 55.71 के औसत से रन बनाए है. हालांकि हरभजन सिंह के अनुसार केएल राहुल की वापसी और ईशान किशन के पहले से टीम में मौजूद होने से संजू को शामिल नहीं किया गया.
हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर संजू सैमसन के चयन ना होने को लेकर बयान देते हुए कहा कि संजू के चयन ना होने से काफी ज्यादा बहस देखने को मिल रही है. यदि आपका वनडे में 55 का औसत हो और उसके बावजूद आपको टीम में जगह ना मिले तो यह जरूर एक चौंकाने वाला फैसला है. लेकिन मुझे लगता है संजू का चयन इसलिए नहीं किया गया क्योंकि टीम में पहले से ही केएल राहुल और ईशान किशन के रूप में 2 विकेटकीपर मौजूद हैं और यह दोनों वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हैं.
संजू को अपने मौके का करना होगा इंतजार
अपने बयान में हरभजन सिंह ने आगे कहा कि संजू को अब अपने मौके का इंतजार करना होगा. मुझे पता है कि यह काफी मुश्किल चीज है, लेकिन अभी उम्र उनके साथ है और मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वह लगातार वापसी के लिए अपनी मेहनत को जारी रखे. यदि मुझे भी संजू और राहुल में से किसी एक को चुनना होता तो मैं भी राहुल को चुनता क्योंकि वह नंबर-4 या 5 पर काफी बेहतर बल्लेबाज हैं. सैमसन भी एक अच्छे खिलाड़ी हैं और आसानी से गेंद को छक्के के लिए पहुंचा देते हैं, लेकिन इस स्थिति में आप टीम में 3 विकेटकीपर को शामिल नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें...