Harbhajan Singh on Team India: पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में एक मेंटर को नियुक्त करने की जरूरत बताई है. उन्होंने कहा है कि हाल ही में रिटायर हुए किसी खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी दी जा सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि उस खिलाड़ी को टी20 क्रिकेट खेलने का अच्छा अनुभव होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने आशीष नेहरा का नाम भी सुझाया है. हरभजन सिंह ने यह बात टी20 क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंटों में टीम इंडिया के फ्लॉप प्रदर्शन को लेकर कही है.
इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए हरभजन ने कहा, 'अगर आप किसी ऐसे शख्स को टीम में लाते हैं जो हाल ही में टी20 क्रिकेट से रिटायर हुआ हो और इस फॉर्मेट को बहुत अच्छे से समझता हो तो बेहतर होगा. राहुल द्रविड़ के लिए पूरा सम्मान है. वह मेरे कलिग है. हमने साथ में बहुत क्रिकेट खेला है. उनके पास गजब का दिमाग है लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप द्रविड़ को टी20 इंटरनेशनल में कोच के पद से हटाना नहीं चाहते तो आप किसी ऐसे शख्स को उनकी मदद के लिए ला सकते हैं जो हाल ही में रिटायर हुआ हो.यहां आशीष नेहरा जैसे क्रिकेटिंग ब्रेन की जरूरत है. आप देख सकते हैं गुजरात टाइटंस में रहकर उन्होंने क्या किया है.'
हरभजन ने यहां रोहित शर्मा के विकल्प की भी बात कही. उन्होंने कहा कि अगर अगले कप्तान की बात होती है तो उनकी पहली पसंद हार्दिक पांड्या होंगे. हरभजन कहते हैं, 'हार्दिक के अलावा अन्य कोई बेहतरीन विकल्प नहीं है. वह इस टीम के बेस्ट प्लेयर हैं. और आप इस टीम में उनके जैसे और खिलाड़ियों को भी देखना चाहेंगे.'
एशिया कप के बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी फ्लॉप
टीम इंडिया लंबे अरसे से बड़े टूर्नामेंट में जीत हासिल नहीं कर पाई है. हाल ही में उसे एशिया कप के फाइनल में भी जगह नहीं मिल पाई थी. टी20 वर्ल्ड कप में टीम जरूर फाइनल तक पहुंची लेकिन यहा उसे ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ बमुश्किल जीत हासिल हो सकी थी.
यह भी पढ़ें...