Harbhajan Singh Maha Shivratri 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह संन्यास के बाद कमेंटेटर बन गए हैं. वे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी अपनी भूमिका में नजर आए. भज्जी हाल ही में एक विवाद में फंस गए थे. वे एक सोशल मीडिया यूजर से भिड़ गए थे. अब हरभजन ने महाशिवरात्रि के मौके पर पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट पर भी कई तरह के कमेंट मिले. कुछ यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में बवाल मचा दिया है.


हरभजन ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है. इसमें उन्होंने लिखा, ''सभी को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएँ. महाशिवरात्रि के इस पवित्र अवसर पर, भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा और आशीर्वाद आपके जीवन में हमेशा बना रहे. हर हर महादेव!'' भज्जी की इस पोस्ट के कमेंट में कई यूजर्स ने लिखा कि खालिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाओ. भज्जी का इससे पहले भी विवाद हुआ है.


हरभजन ने किसके खिलाफ करवाई है एफआईआर -


भज्जी की एक एक्स यूजर से काफी बहस हो गई. एक्स यूजर ने भज्जी के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल भी किया. भज्जी ने उसे करारा जवाब देते हुए एफआई करवा दी है. उन्होंने एक्स पर इसको लेकर जानकारी भी शेयर की है. भज्जी ने कहा कि रिकॉर्डिंग करके एफआईआर करवा दी है.


क्रिकेट के बाद कमेंटेटर बन गए हैं भज्जी -


हरभजन सिंह ने अब कमेंटेटर की भूमिका में नजर आते हैं. उनका क्रिकेट करियर शानदार रहा है. हरभजन भारत के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वे भारत के लिए टेस्ट में 417 विकेट ले चुके हैं. वहीं वनडे में 269 विकेट लिए हैं. भज्जी 25 टी20 इंटरनेशनल विकेट भी झटक चुके हैं.














यह भी पढ़ें : AFG vs ENG: अगर ऐसा हुआ तो वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देंगे राशिद खान, अफगानिस्तान के लिए इतिहास रचने का मौका