दिग्गज भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें सचिन एक छड़ी की मदद से पेड़ से नींबू तोड़ रहे हैं. सचिन का ये वीडियो उनके घर के आंगन का है, जहां वो अपने लिए नींबू तोड़ रहे हैं. सचिन के इस वीडियो के साथ ही हरभजन ने उनसे एक मांग भी कर दी.


29 सेकेंड की इस क्लिप में वीडियो बना रहा शख्स इस पूरी प्रक्रिया की कॉमेंट्री भी कर रहा है, लेकिन इस दौरान वो नींबू के पेड़ को आम का पेड़ बताता है, जिसके बाद सचिन उसको बताते हैं- "ये आम नहीं है ये लिंबू है." इस वीडियो को शेयर करते हुए हरभजन ने लिखा- "पाजी 2-3 नींबू मेरे लिए भी निकाल लेना."



2 साल पुराना है सचिन का वीडियो

हालांकि ये वीडियो नया नहीं है, बल्कि 2 साल से भी ज्यादा पुराना है. सचिन ने जनवरी 2018 में ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. अब हरभजन ने फिर से इसे पोस्ट कर फैंस की पुरानी यादें ताजा कर दी हैं.



बाकी सभी लोगों की तरह सचिन भी इन दिनों लॉकडाउन के कारण अपने घर में ही हैं. इस दौरान अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. हाल ही में सचिन ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो अपने बेटे अर्जुन के बाल काट रहे थे.

वहीं हरभजन सिंह भी इन दिनों घर में ही हैं और घर के काम-काज में अपना हाथ बंटा रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही हरभजन ने रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान बताया था कि लॉकडाउन के दौरान वो अच्छे से खाना बनाना सीख गए हैं.

ये भी पढ़ें

IPL के लिए नई विंडो पर काम कर रहा BCCI, राहुल जौहरी बोले- 'मानसून सीजन के बाद है उम्मीद'

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी खतरे में नहीं: न्यूजीलैंड क्रिकेट