Harbhajan Singh on David Miller: टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को रोकने का एक मजेदार तरीका बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तकनीक का वीडियो शेयर किया है. गौरतलब है कि डेविड मिलर गुरुवार रात को खेले गए मुकाबले में प्लेयर ऑफ दी मैच रहे थे. उन्होंने 31 गेंद पर 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत के हाथ से मैच छीना था.
डेविड मिलर की धाकड़ बल्लेबाजी के बाद हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की. इस पोस्ट में एक वीडियो है, जिसमें गेंदबाज विपक्षी टीम के बल्लेबाज से परेशान होकर उसे धक्का दे देता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए हरभजन ने लिखा है, 'ऐसा लगता है कि अब डेविड मिलर को रोकने का बस यही तरीका बचा है. वह क्या शानदार लय में हैं.'
डेविड मिलर इस वक्त गजब की लय में हैं. भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को मैज जीताने से पहले वह IPL 2022 में गुजरात टाइटंस को भी चैंपियन बना चुके हैं. मिलर ने IPL के इस सीजन में 16 पारियों में महज 7 बार अपना विकेट गंवाया और कुल 481 रन बनाए. उनका बल्लेबाजी औसत 68.71 और स्ट्राइक रेट 142.72 का रहा. गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने कई मौकों पर मैच जिताऊ पारी खेली.
सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को 1-0 की लीड
भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 211 रन बनाए थे. जवाब में मिलर (63) और रासी वान डेर डुसैं (75) की दमदार पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच महज 3 विकेट खोकर आसानी से जीत लिया. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 12 जून को कटक में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें..
Asian Cup 2023 Qualifiers: मेजबानी में रहीं कमियां, भारत को मांगनी पड़ी कम्बोडिया से माफी