IND vs PAK Cricket Match Controversy: भारत और पाकिस्तान मुकाबले के लिए फैंस काफी उत्साहित रहते हैं. इस दौरान स्टेडियम खचाखच भरा रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी आमने-सामने हो गए हैं. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच विवाद ने हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे भारत-पाकिस्तान मुकाबले के दौरान हुए बड़े विवाद पर. जब दोनों देशों के खिलाड़ियों ने मैदान पर आपा खोया.


गौतम गंभीर और कामरान अकमल विवाद


एशिया कप 2010 के दौरान भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर और पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल भिड़ गए थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच खूब गर्मागर्मी देखने को मिली था. इस विवाद ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थी.


जब आपस में भिड़े किरण मोरे और जावेद मियांदाद...


भारत और पाकिस्तान का पहली बार वर्ल्ड कप में आमना-सामना साल 1992 में हुआ था. इस मुकाबले के दौरान भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे और पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद के बीच विवाद देखने को मिला था. दरअसल, उस वक्त पाकिस्तानी बल्लेबाज जावेद मियांदाद बल्लेबाजी कर रहे थे, जबकि किरण मोरे विकेटकीपिंग कर रहे थे.


हरभजन सिंह और शोएब अख्तर विवाद ने पकड़ा तूल...


एशिया कप 2010 में भारतीय खिलाड़ी हरभजन सिंह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच जमकर विवाद देखने को मिला था. इस दौरान दोनों खिलाड़ी आमने-सामने हो गए थे. हालांकि, इसके बाद दोनों टीमों के साथी खिलाड़ियों ने किसी तरह मामले को शांत किया. लेकिन इस विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.


वर्ल्ड कप मैच में भिड़े वेंकटेश प्रसाद और आमिर सोहेल...


वर्ल्ड कप 1996 क्वॉटर फाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला बैंगलोर के एन. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था. पाकिस्तानी पारी के दौरान ओपनर आमिर सोहेल और भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद आमने-सामने हो गए थे.


जब पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी से भिड़े गौतम गंभीर...


पाकिस्तानी टीम साल 2007 में भारत के दौरे पर आई थी. इस दौरे पर एक वनडे मुकाबले के दौरान भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर और पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहीद अफरीदी आमने-सामने हो गए. दोनों खिलाड़ियों के बीच गर्मागरम बहस देखने को मिली थी. हालांकि, इसके बाद अंपायर और बाकी खिलाड़ियों ने किसी तरह विवाद को शांत करवाया.


ये भी पढ़ें-


Asia Cup, Super-4: 'करो या मरो' के मुकाबले में श्रीलंका से भिड़ेगी बांग्लादेशी टीम, हारी तो एशिया कप से होगी बाहर


Ben Stokes: वर्ल्ड कप के बाद घुटने का ऑपरेशन करवाएंगे बेन स्टोक्स, भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना मुश्किल