एशिया कप 2018 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान हो गया है. भारत का पहला मुकबाला क्वालीफायर टीम के साथ है. इसके ठीक बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में अपने चीरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी.
एशिया कप की टीम के चयन के बाद भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारतीय चयन समीति पर सवाल उठा दिए हैं. हरभजन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि टीम में खिलाड़ियों के चयन में अलग-अलग नियम है.
हरभजन ने कहा, 'घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे मयंक अग्रवाल को एक बार फिर से टीम में जगह नहीं मिली है. अगल लोगों के लिए क्या अलग नियम बनाए गए हैं.'
आपको बता दें मयंक अग्रवाल लंबे समय से घरेलू क्रिकेट अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक टीम में मौका नहीं मिल पाया है जबकि इसी एशिया कप की टीम में मनीष पांडे और अंबाटी रायडू जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है.
चयनकर्ताओं ने एशिया कप की टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली को भी जगह मिली है. कोहली की जगह ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई हैं.
भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), केएल राहुल, अंबाटी रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अक्सर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद.