कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. इतना ही नहीं लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने से क्रिकेटर्स अपने घरों में कैद हैं. लॉकडाउन के दौरान इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने एक कविता का पाठ किया है. हरभजन सिंह ने जिस कविता का पाठ किया है वह हाकम भक्ति वाला ने की है.
कविता का पाठ करते वक्त हरभजन सिंह भावुक हो गए थे. हरभजन ने पाठ करते हुए कहा, ''कहां बैठकर लिख रहे है ये लेख सारा, ए खुदा, तूने हमें हैरान कर दिया, खड़ी रह गई गाड़ियां, बसें, ट्रेन और जहाज़ एक पल में ये सारा सामान कर दिया...मालिक एक है आज तूने ये एलान कर दिया.''
हरभजन सिंह ने इस कविता के पाठ को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी शेयर किया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान हरभजन सिंह गरीब लोगों को खाने की मदद पहुंचाकर नेक काम में लगे हुए हैं.
अगर हालात सामान्य रहते तो हरभजन सिंह इस वक्त बाकी खिलाड़ियों के साथ इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में खेलते हुए दिखाई देते हैं. हरभजन सिंह इस सीजन में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेलते हुए नज़र आने वाले थे.
वैसे तो काम की वजह से हरभजन सिंह साल के ज़्यादातर समय मुम्बई में ही रहते है, लेकिन फिलहाल भारत के महान ऑफ स्पिनर जालंधर में हैं. सभी की तरह हरभजन सिंह भी उम्मीद कर रहे है कि कोरोना संकटकाल जल्दी खत्म हो जाएगा ताकि सबकुछ फिर से ठीक हो जाए.
खिलाड़ियों की मदद के लिए आगे आया इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन, जुटाएगा इतने लाख डॉलर