Team India's Playing-11: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को हुए मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को हार झेलनी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 5 विकेट से शिकस्त दी. इस हार के बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने टीम इंडिया की प्लेइंग-11 (Team India's Playing-11) में तीन अहम बदलाव करने के सुझाव दिए हैं. उन्होंने यह सुझाव पिछले तीन मैचों में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दिए हैं.


केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत
हरभजन सिंह ने 'स्पोर्ट्स तक' से बातचीत करते हुए कहा, 'टीम इंडिया को अब कुछ बड़े फैसले करने होंगे. केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी हैं. हम सब यह बात जानते हैं. वह एक मैच विजेता खिलाड़ी हैं. लेकिन अगर वह वर्तमान में इस तरह अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं तो मुझे लगता है कि उनकी जगह ऋषभ पंत को ओपनिंग में मौका देना चाहिए.' बता दें कि केएल राहुल पिछले तीन मुकाबलों में दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाए हैं.


दिनेश कार्तिक की जगह दीपक हुडा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में दिनेश कार्तिक को लोअर बैक में खिंचाव के कारण बीच मैच में बाहर जाना पड़ा था. उनकी जगह ऋषभ पंत ने बाकी बचे मैच में विकेटकीपिंग की थी. वैसे दिनेश कार्तिक भी अब तक टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बेरंग दिखे हैं. इस पर हरभजन कहते हैं, 'कार्तिक चोटिल लग रहे हैं. मुझे नहीं पता उनका क्या स्टेटस है. अगर वह फिट नहीं हैं तो ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. वहीं मिडिल ऑर्डर में कार्तिक की जगह दीपक हुडा को बल्लेबाजी का दारोमदार संभाल सकते हैं. वह आपको अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज का भी विकल्प देते हैं.'


आर अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल
हरभजन कहते हैं, 'मुझे लगता है कि अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को मौका देना चहिए. वह ऐसे गेंदबाज हैं जो विकेट निकालते हैं. चहल एक मैच विजेता गेंदबाज हैं और टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर्स में से एक हैं. मुझे नहीं लगता हमारे पास उनसे अच्छा कोई लेग स्पिनर है. उन्हें प्लेइंग-11 में नहीं लेना एक बहुत बड़ी गलती है.'


यह भी पढ़ें...


IND vs SA: भारत की हार से रोहित शर्मा हुए निराश, बताया कहां हुई टीम से चूक


IND vs SA T20 WC: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार, मैच में बने ये शानदार रिकॉर्ड्स