GT20 Canada: क्रिस गेल करेंगे मैदान पर वापसी, हरभजन सिंह भी दिखाएंगे पॉपुलर लीग में अपना जलवा
Harbhajan And Gayle: वर्ल्ड क्रिकेट के 2 पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और क्रिस गेल आगामी ग्लोबल टी20 कनाडा के तीसरे सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे. हरभजन ब्राम्पटन वोल्वस टीम से खेलेंगे.
Harbhajan Singh And Chris Gayle: वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह एक बार फिर से क्रिकेट मैदान पर जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं. दोनों ही पूर्व खिलाड़ी आगामी ग्लोबल टी20 कनाडा के तीसरे सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे. क्रिस गेल जहां नई टीम मिस्सीसुआंगा पैंथर्स से खेलेंगे. वहीं हरभजन सिंह को ब्राम्पटन वोल्वस ने प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया के दौरान अपनी टीम में शामिल किया है.
ग्लोबल टी20 कनाडा का तीसरा सीजन 20 जुलाई से 6 अगस्त तक खेला जाएगा. कोरोना महामारी की वजह से पिछले 3 सालों में एक भी सीजन इस टी20 लीग का नहीं खेला जा सका. अब इस महामारी के खत्म होने के बाद तीसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है. कनाडा में रहने वाले क्रिकेट फैंस इस टी20 लीग के शुरू होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
The Brampton Wolves and the Vancouver Knights squads are stacked with incredible talents after the GT20 Canada Season 3 Draft 😍#GameOn #GT20Canada #GT20Season3 #GT20CanadaDraft pic.twitter.com/gjRhoIWKVb
— GT20 Canada (@GT20Canada) June 13, 2023
इस बार ग्लोबल टी20 कनाडा में 6 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. इसमें टोरंटो नेशनल्स, ब्राम्पटन वोल्वस, मोंट्रेल टाइगर्स. वैंकुअर नाइट्स के अलावा 2 नई टीमें जो शामिल की गई हैं. उसमें सर्रे जैगुअर्स और मिस्सीसुआंगा पैंथर्स शामिल है.
The new teams Surrey Jaguars and Mississauga Panthers unveil the powerful lineup of their team squad for GT20 Canada Season 3 🫡#GameOn #GT20Canada #GT20Season3 #GT20CanadaDraft pic.twitter.com/Q0EvvCmE7Z
— GT20 Canada (@GT20Canada) June 13, 2023
18 दिनों में खेले जायेंगे कुल 25 मुकाबले
20 जुलाई से शुरू होने वाले ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में 18 दिनों के अंदर कुल 25 मुकाबले खेले जायेंगे. इससे पहले इस टी20 लीग में मशहूर खिलाड़ियों में क्रिस गेल, युवराज सिंह, लसिथ मलिंगा, कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और ब्रैंडन मैकुलम खेल चुके हैं.
सभी टीमों में कुल खिलाड़ियों की संख्या 16 है जिसमें आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों के खिलाड़ियों के अलावा एसोसियेट सदस्य देशों के भी खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें एक टीम में 6 पूर्व सदस्य देशों के खिलाड़ी. 4 एसोसियेट देश के खिलाड़ी और 6 खिलाड़ी कनाडा मूल के शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें...