Harbhajan Singh And Chris Gayle: वेस्टइंडीज टीम के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह एक बार फिर से क्रिकेट मैदान पर जलवा बिखेरते हुए नजर आने वाले हैं. दोनों ही पूर्व खिलाड़ी आगामी ग्लोबल टी20 कनाडा के तीसरे सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे. क्रिस गेल जहां नई टीम मिस्सीसुआंगा पैंथर्स से खेलेंगे. वहीं हरभजन सिंह को ब्राम्पटन वोल्वस ने प्लेयर ऑक्शन प्रक्रिया के दौरान अपनी टीम में शामिल किया है.
ग्लोबल टी20 कनाडा का तीसरा सीजन 20 जुलाई से 6 अगस्त तक खेला जाएगा. कोरोना महामारी की वजह से पिछले 3 सालों में एक भी सीजन इस टी20 लीग का नहीं खेला जा सका. अब इस महामारी के खत्म होने के बाद तीसरे सीजन का आयोजन किया जा रहा है. कनाडा में रहने वाले क्रिकेट फैंस इस टी20 लीग के शुरू होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस बार ग्लोबल टी20 कनाडा में 6 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. इसमें टोरंटो नेशनल्स, ब्राम्पटन वोल्वस, मोंट्रेल टाइगर्स. वैंकुअर नाइट्स के अलावा 2 नई टीमें जो शामिल की गई हैं. उसमें सर्रे जैगुअर्स और मिस्सीसुआंगा पैंथर्स शामिल है.
18 दिनों में खेले जायेंगे कुल 25 मुकाबले
20 जुलाई से शुरू होने वाले ग्लोबल टी20 कनाडा लीग में 18 दिनों के अंदर कुल 25 मुकाबले खेले जायेंगे. इससे पहले इस टी20 लीग में मशहूर खिलाड़ियों में क्रिस गेल, युवराज सिंह, लसिथ मलिंगा, कायरन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक और ब्रैंडन मैकुलम खेल चुके हैं.
सभी टीमों में कुल खिलाड़ियों की संख्या 16 है जिसमें आईसीसी के पूर्ण सदस्य देशों के खिलाड़ियों के अलावा एसोसियेट सदस्य देशों के भी खिलाड़ी शामिल हैं. इसमें एक टीम में 6 पूर्व सदस्य देशों के खिलाड़ी. 4 एसोसियेट देश के खिलाड़ी और 6 खिलाड़ी कनाडा मूल के शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें...