नई दिल्ली: आईपीएल 10 में प्ले-ऑफ्स की तस्वीर अब साफ हो गई है. पहले और दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस और पुणे सुपरजाएंट की टीमें हैं. वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर हैदराबाद और कोलकाता की टीमों को जगह मीली है. इन चार टीमों में से कौन सी दो टीमें आईपीएल का फाइनल खेलेंगी ये सवाल सभी के मन में हैं.
दो फाइनलिस्ट टीमों के बारे में जब क्रिकेट स्टार हरभजन सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा, “फाइनल में कौन सी दो टीमें होंगी ये कहना मुश्किल है लेकिन जिन चार टीमों के बारे में मैंने कहा था वही चार टीमें आगे गई हैं. चारों टीमें ही मजबूत हैं. कोई भी टीम फाइनल खेल भी सकती हैं और जीत भी सकती हैं.”
हरभजन ने मैच के दिन बेहतर क्रिकेट खेलने वाली टीम को जीत का दावेदार बताया. उन्होंने कहा, “मैच के दिन जो भी टीम अच्छा खेलेगी वही जीतेगी. इस वक्त हर टीम के पास चैम्पियन बनने का अच्छा मौका है. उम्मीद करता हूं मेर टीम भी अच्छा करेगी और हम ये चैम्पियनशिप जीतेंगे. लेकिन ये टी-20 का गेम है, इसमें कुछ भी हो सकता है.”
पंजाब और पुणे के मुकाबले के बाद वीरेंद्र सहवाग ने हार के लिए विदेशी खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया तो वहीं पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सेल ने पिच पर दोष मढ़ा. जब हरभजन से पूछा गया कि पंजाब के हार की वजह आखिर है क्या तो उन्होंने कहा, “उसी मैच में दूसरी पारी में पुणे ने 1 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली. पिच पर इल्जाम लगाना ठीक नहीं. पिच की बजाय उनको अपनी कमियों के बारे में सोचना चाहिए.”
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने फॉर्म में आने के संकेत दिए हैं. कल दिल्ली से हुए मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. एबीपी न्यूज़ ने जब हरभजन सिंह से पूछा कि क्या ये टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं, तो उन्होंने कहा, “विराट कोहली जैसे खिलाड़ी हैं, उससे मुझे ताज्जुब नहीं हुआ कि उन्होंने अर्धशतक बनाया है. वो जैसे खिलाड़ी हैं. वो किसी भी मैच में कभी भी रन बना सकते हैं. जी हां. ये भारतीय क्रिकेट के लिए एक अच्छी खबर है कि विराट ने पिछले मैच में अर्धशतक बनाया है.