(Source: Poll of Polls)
भज्जी ने बताया कैसे रोकें कोहली को !
भज्जी ने बताया कैसे रोकें कोहली को !
नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन नाबाद 143 रन की पारी खेल रिकॉर्ड बुक में नाम दर्ज कराने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने बेहतरीन फॉर्म की झलक कैरेबियाई जमीन पर भी दिखा दी. ऑस्ट्रेलियाई दौरे के बाद एशिया कप... एशिया कप के बाद टी 20 विश्व कप और फिर इंडियन प्रीमियर लीग में बल्ले से रन बरसाने वाले कोहली प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं और इसका सबूत उन्होंने एंटीगा के पिच पर भी दिखा दिया.
जहां कोहली को रोकने में वेस्टइंडीज के गेंदबाज नाकाम दिख रहे हैं वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने मजाकिए अंदाज में कोहली को रोकने की तरकीब बता दी.
भज्जी ने ट्वीट कर कहा - 'वेस्टइंडीज को अगर कोहली को रोकना है तो उन्हें उनका किटबैग छूपाना होगा.'
The only way West Indies can stop @imVkohli from scoring runs is by hiding his kitbag😂😂😂..Keep going SHERA.good luck @BCCI
— Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) July 22, 2016
इससे पहले सीरीज शुरु होने से पहले हरभजन ने भारत के सीरीज जीतने की भविष्यवाणी भी की थी. भज्जी ने लिखा था - ' सीरीज में भारत फेवरेट है, वेस्टइंडीज की टीम में नए खिलाड़ी है जो भारतीय टीम के मुकाबले में नहीं हैं.'
My predictions for Ind vs WI. @BCCI r fav to win the series.WI hv a young team nt sure if thy can match with Ind.Hardly any known face
— Harbhajan Singh (@harbhajan_singh) July 21, 2016
कोहली के रिकॉर्ड -
भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन नाबाद 143 रन की पारी के दौरान कैरेबियाई सरजमीं पर अपनी पहली ही पारी में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय कप्तान बने.
कोहली ने अब तक 143 रन की अपनी पारी के दौरान 197 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके जड़े हैं. कोहली तीसरे भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने कैरेबियाई सरजमीं पर शतक जड़ा है. इससे पहले राहुल द्रविड़ ने जून 2006 में ग्रास आइलेट में 146 जबकि कपिल देव ने 1983 में पोर्ट ऑफ स्पेन में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी.
कोहली अपनी इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में 3000 या इससे अधिक रन बनाने वाले 19वें भारतीय बल्लेबाज बने. उन्होंने इस दौरान 18 पारियों में टेस्ट कप्तान के रूप में 1000 रन भी पूरे किए. कोहली ने कप्तान के रूप में अब तक 18 पारियों में पांच शतक और दो अर्धशतक की मदद से 61.11 की औसत से 1039 रन बनाए हैं.
कोहली का यह विदेशी सरजमीं पर कप्तान के रूप में पांचवां टेस्ट शतक है और उन्होंने कप्तान के रूप में विदेशी सरजमीं पर भारत की ओर से सबसे अधिक शतक के मोहम्मद अजहरूद्दीन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
कोहली ने कप्तान के रूप में विदेशी सरजमीं पर अब तक 12 पारियों में 76.27 की औसत से 839 रन बनाए हैं. विदेशी सरजमीं पर कप्तान के रूप में उनसे बेहतर औसत सिर्फ महान बल्लेबाज सर डान ब्रैडमैन (15 पारियों में 85.63 की औसत से 942 रन) का रहा है. दायें हाथ का यह बल्लेबाज कैरेबिया में अपनी पहली ही पारी में 50 या इससे अधिक रन बनाने वाला पहला भारतीय कप्तान भी है. साथ ही इस मैदान पर उनकी यह पारी किसी भी कप्तान की सर्वश्रेष्ठ पारी भी है.