पाकिस्तान को अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ तीन टेस्ट और तीन ट्वेंटी-ट्वेंटी की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए 29 सदस्यों के टीम में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का चयन हुआ है. सरफराज अहमद इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नई शुरुआत करना चाहते हैं. लेकिन पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि सरफराज की प्लेइंग इलेवन में जगह बनना मुश्किल है.


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ का मानना है कि आगामी इंग्लैंड दौरे पर पूर्व कप्तान सरफराज अहमद के लिए बैंच पर बैठना मुश्किल चुनौती होगी. कोच मिस्बाह उल हक ने कहा है कि सरफाज मौजूदा विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के बाद विकल्प के रूप में दूसरे विकेटकीपर होंगे.


लतीफ ने कहा, "सरफराज टी 20 में पाकिस्तान की पहली पसंद होंगे और टेस्ट में वह दूसरे. टेस्ट में रिजवान का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है, इसलिए मुझे नहीं लगता है कि टेस्ट में रिजवान की जगह सरफराज को मौका मिल सकता है."


बैकअप विकेटकीपर हैं सरफराज


उन्होंने कहा, "देश के लिए चैंपियंस टॉफी जीतना और फिर से तीन-चार साल तक पाकिस्तान का नेतृत्व करने के बाद सरफराज के लिए बैंच पर बैठना मुश्किल चुनौती होगी. हालांकि यह असंभव नहीं है, और मुझे उम्मीद है कि इस मुश्किल काम पर विजय पाने के लिए वह लड़ेंगे."


इससे पहले सरफराज अहमद ने भरोसा जताया कि इंग्लैंड दौरे पर उन्हें नई शुरुआत करने का मौका मिलेगा. सरफराज अहमद को पिछले साल खराब प्रदर्शन की वजह से टीम से बाहर कर दिया था. वनडे वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले सरफराज अहमद को तीनों फॉर्मेट में कप्तानी से हटा दिया गया. सरफराज ने कहा कि कप्तानी के दबाव से मुक्त होने के बाद बतौर प्लेयर वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे.


विदेशी लीग में खेलने पर युवराज बोले- इस वजह से सामने खड़ी होती है बड़ी चुनौती