Hardik Pandya and Krunal Pandya Met Home Minister Amit Shah: भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और उनके बड़े भाई क्रुणाल पांड्या ने शनिवार (31 दिसंबर) को गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर मुलाकात की. हार्दिक ने मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी वायरल हो रही हैं. हार्दिक के लिए नया साल नई खुशियां लेकर आया है. जनवरी में वह श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी करते नजर आएंगे. 


हार्दिक ने जताया आभार


हार्दिक पंड्या ने गृह मंत्री अमित शाह को अपने आवास पर आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया. तस्वीरों में दोनों भाई अमित शाह के साथ स्पोर्टिंग टी-शर्ट में बातचीत करते दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, हमें आवास पर आमंत्रित करने के लिए गृह मंत्री अमित शाह आपको धन्यवाद. आपसे मिलना सम्मान और सौभाग्य की बात थी. वहीं अगर हार्दिक और क्रुणाल की बात की जाए तो दोनों भाई ब्रेक पर हैं. हार्दिक को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में ब्रेक दिया गया था जबकि क्रुणाल नवंबर में विजय हजारे ट्रॉफी का हिस्सा थे. 



श्रीलंका के खिलाफ हार्दिक करेंगे कप्तानी


हाल ही में बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. श्रीलंका के विरुद्ध टी20 सीरीज में हार्दिक पंडया टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. उन्हें रोहित शर्मा की जगह टी20 का कप्तान बनाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्ण कप्तान के रूप में यह हार्दिक की पहली टी20 सीरीज होगी. उन्हें लंबे समय तक टीम इंडिया का टी20 कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि इससे पहले भी इस साल उन्होंने टी20 में भारत की कप्तानी करते हुए सीरीज जिताई है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 श्रृंखला की शुरुआत 3 जनवरी से होगी.