Hardik Pandya: 6,6,6,4,6; पांड्या का तूफान, एक बार फिर विस्फोटक पारी खेलकर बड़ौदा को जिताया
Syed Mushtaq Ali Trophy: हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से बड़ौदा के लिए विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 47 रनों की पारी के दम पर बड़ौदा ने त्रिपुरा के खिलाफ जीत दर्ज की.
Hardik Pandya Syed Mushtaq Ali Trophy: हार्दिक पांड्या का बल्ला रुक नहीं रहा है. उन्होंने पिछली कुछ पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया है. पांड्या ने एक बार फिर से विस्फोटक पारी खेलते हुए बड़ौदा को जीत दिलाई है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में त्रिपुरा के खिलाफ 47 रन बनाए. इस दौरान कुल 5 छक्के और 3 चौके लगाए. पांड्या की पारी के दम पर बड़ौदा ने महज 11.2 ओवरों में मैच जीत लिया.
त्रिपुरा के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की टीम के लिए हार्दिक नंबर चार पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 23 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए. पांड्या ने इस दौरान 3 चौके और 5 छक्के लगाए. बड़ौदा की पारी के दौरान त्रिपुरा के लिए 10वां ओवर परवेज सुल्तान कर रहे थे. पांड्या ने सुल्तान के ओवर में चार छक्के और एक चौका लगाया. उन्होंने इस ओवर से 28 रन लूटे.
पांड्या ने गुजरात और तमिलनाडु के खिलाफ भी बरसाए थे रन -
हार्दिक ने पिछली कई पारियों में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने बड़ौदा के लिए पिछला मैच तमिलनाडु के खिलाफ खेला था. पांड्या ने इस मुकाबले में 69 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ नाबाद 41 रन बनाए थे. वहीं गुजरात के खिलाफ भी विस्फोटक पारी खेली थी. हार्दिक ने नाबाद 74 रन बनाए थे. उन्होंने इस मुकाबले में 1 विकेट भी लिया था.
बड़ौदा ने 11.2 ओवरों में जीता मैच -
इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए मैच में त्रिपुरा ने पहले बैटिंग करते हुए 109 रन बनाए थे. इस दौरान कप्तान मनदीप सिंह ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों में 50 रन बनाए. इस दौरान बड़ौदा के लिए बॉलिंग करते हुए कप्तान क्रुणाल पांड्या ने 2 विकेटलिए. जबकि अभिमन्यु सिंह ने 3 विकेट झटके. इसके जवाब में बड़ौदा ने 11.2 ओवरों में 3 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए पांड्या के साथ-साथ मितेश पटेल ने भी अच्छा परफॉर्म किया. उन्होंने 37 रन बनाए.
Hardik Pandya was on fire again 🔥🔥
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 29, 2024
The Baroda all-rounder went berserk smashing 6⃣,6⃣,6⃣,4⃣,6⃣ in an over on his way to a whirlwind 47(23) against Tripura 🙌🙌#SMAT | @IDFCFIRSTBank
Scorecard ▶️ https://t.co/1WPFeVRTum pic.twitter.com/xhgWG63y9g
यह भी पढ़ें : Virat Kohli RCB: 'विराट कोहली ही होंगे आरसीबी के अगले कप्तान', पूर्व क्रिकेटर ने किया बड़ा दावा