Hardik Pandya and Bhuvneshwar Kumar likely to be dropped: टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup) में लगातार दो हार के बाद टीम इंडिया(Team India) की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बेहद कम है. विराट कोहली की टीम को अगला मुकाबला बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. टूर्नामेंट में बने रहने के लिए भारतीय टीम को ये मैच जीतना जरूरी है. टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया को घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. 


इस सीरीज में भारतीय टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है. इसके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को उनके फॉर्म और फिटनेस के कारण टी20 टीम से निकाला जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल-2021 में बल्ले से कमाल करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और अपनी गेंद का दम दिखाने वाले आवेश खान को मौका मिल सकता है. इन दो खिलाड़ियों के अलावा वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल को टीम में जगह दी जा सकती है. वहीं, आईपीएल-2021 में 150kmph की रफ्तार से गेंद करने वाले उमरान मलिक को भी टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है. 


फ्लॉप रहे हैं हार्दिक और भुवनेश्वर कुमार


हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की बात करें तो ये दोनों स्टार खिलाड़ी टी20 विश्व कप में फ्लॉप रहे हैं. हार्दिक के बल्ले से तो रन नहीं निकल रहे हैं वहीं उनकी गेंदबाजी पर भी सवाल उठते आए हैं. हार्दिक के गेंदबाजी नहीं करने का खामियाजा टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उठाना पड़ा था. भारत वो मैच 10 विकेट से हारा. इसी मैच के दौरान पांड्या के कंधे पर चोट लग गई थी. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि उनकी यह चोट गंभीर नहीं थी. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में 2 ओवर गेंदबाजी की. 


हार्दिक की तरह ही भुवनेश्वर कुमार भी पिछले कुछ समय से फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप में हुए मुकाबले में भुवनेश्वर नई गेंद से बेअसर रहे. उन्होंने पहले ही ओवर में 10 रन दिए थे. उन्होंने मैच में 3 ओवर में 25 रन दिए थे. लेकिन एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए.


ये भी पढ़ें- T20 WC: हार के बाद घिरी टीम इंडिया को मिला Shoaib Akhtar का साथ, बोले- विराट ब्रिगेड के साथ अन्याय हो रहा


Yuvraj Singh Instagram Post: Yuvraj Singh करेंगे मैदान पर वापसी! पोस्ट शेयर कर कही ये बड़ी बात