Hardik Pandya And Ishan Kishan: बुधवार को एशिया कप 2023 का तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. बारिश के चलते मैच बेनतीजा रहा. मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 48.5 ओवर में 266 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज़ और ईशान किशन और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए 141 गेंदों में 138 रनों की साझेदारी की, जो वनडे एशिया कप में पांचवें या उससे नीचे विकेट की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. 


वनडे एशिया कप में 5वें विकेट या उससे नीचे सबसे बड़ी साझेदारी करने में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म और बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद नंबर वन पर हैं. दोनों पाक बल्लेबाज़ों ने एशिया कप 2023 के पहले ही मैच में नेपाल के खिलाफ 214 रन जोड़े थे. इसके बाद लिस्ट में अफगानिस्तान के असगर अफगान और समीउल्लाह शिनवारी की जोड़ी 164 रनों की साझेदारी के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. 


लिस्ट में हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ 5वें विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी करके तीसरा नंबर हासिल कर लिया है. मैच में ईशान किशन ने 81 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हार्दिक ने 90 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के का सहारा लेते हुए 87 रन स्कोर किए. यह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में 5वें विकेट के लिए भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी थी. 


बाकी नाकाम रही भारतीय बैटिंग 


हार्दिक पांड्या और ईशान किशन के अलावा टीम इंडिया के बाकी सभी बल्लेबाज़ नाकाम रहे. टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप दिखा. कप्तान रोहित ने 11, शुभमन गिल ने 10 और विराट कोहली ने 4 रनों के पारी खेली. वहीं मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर ने 4 रन बनाए. नंबर सात पर बैटिंग करते हुए रवींद्र जडेजा कुछ नहीं कर पाए. जडेजा ने 22 गेंदों में 14 रन बनाए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने नंबर 10 पर बैटिंग करते हुए 16 रन बनाए.  


एशिया कप (वनडे) में 5वें विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी



  • 214 - बाबर आजम, इफ्तिखार अहमद (पाकिस्तान) बनाम नेपाल, मुल्तान, 2023

  • 164 - असगर अफगान, समीउल्लाह शिनवारी (अफगानिस्तान) बनाम बांग्लादेश, फतुल्लाह, 2014

  • 138 - ईशान किशन, हार्दिक पांड्या (भारत) बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले, 2023

  • 137 - शाहिद अफरीदी, उमर अकमल (पाकिस्तान) बनाम बांग्लादेश, दाम्बुला, 2010

  • 133 - राहुल द्रविड़, युवराज सिंह (भारत) बनाम श्रीलंका, दाम्बुला, 2004.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs PAK: शाहीन अफरीदी पर एबी डीविलयर्स की भविष्यवाणी सही साबित हुई, साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने ट्वीट कर लिखी मजेदार बात