पांड्या ब्रदर्स ने कोविड-19 मरीजों को एक बार फिर जारी की इलाज सामग्री, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट के पांड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल फिर से कोविड—19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और संबंधित केंद्रों को ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स भेज रहे हैं.
भारतीय क्रिकेट के पांड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल फिर से कोविड—19 महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और संबंधित केंद्रों को ऑक्सीजन कनसंट्रेटर्स भेज रहे हैं. भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़े भाई क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिये यह जानकारी साझा की.
क्रुणाल ने तस्वीर के साथ ट्वीट किया, 'आक्सीजन सांद्रक की नयी खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है.' हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि मिलकर इस महामारी के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है. हार्दिक ने कहा, 'हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं और मिलकर हम इसे जीत सकते हैं.'
This new batch of Oxygen Concentrators are being dispatched to Covid centres with prayers in our hearts for everyones speedy recovery 🙏
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) May 24, 2021
सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाऔ के साथ ऑक्सजीन कंसंट्रेटर का यह नया बैच कोविड सेंटर्स में भेजा जा रहा है.🙏 pic.twitter.com/fKKZavNCgp
इस महीने के शुरू में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उनके भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिये 200 आक्सीजन सांद्रक दान करेंगे.