Hardik Pandya & Krunal Pandya Viral Video: हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के अहम हिस्सा हिस्सा हैं. इस ऑलराउंडर ने तीनों फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. इसके अलावा हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या भी भारत के लिए खेल चुके हैं. दोनों भाईयों ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुबंई इंडियंस की कामयाबी में पांड्या ब्रदर का बड़ा हाथ माना जाता है. दोनों भाईयों ने मुंबई इंडियंस को कई अहम मैच जिताए. हालांकि, अब दोनों भाई मुंबई इंडियंस का हिस्सा नहीं हैं.
पांड्या ब्रदर का पुराना वीडियो हुआ वायरल
हार्दिक पांड्या आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. जबकि क्रुणाल पांड्या केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जॉइंट्स का हिस्सा हैं. बहरहाल, दोनों भाईयों का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दोनों भाई क्रिकेट के अलावा निजी जिंदगी के सवालों का बेबाकी से जवाब दे रहे हैं. इस वीडियो में क्रुणाल पांड्या कहते नजर आ रहे हैं कि बचपन में काले रंग की वजह से कई लोग हार्दिक पांड्या को अफ्रीकी मूल के समझ लेते थे. साथ ही उन्होंने इससे जुड़ा मजेदार वाक्या शेयर किया.
जब पहली बार हार्दिक पांड्या को मुंबई ने 10 लाख रूपए में खरीदा...
इस पुराने वीडियो में हार्दिक पांड्या बता रहे हैं कि जब मुंबई इंडियंस ने उन्हें पहली बार 10 लाख रूपए में खरीदा था. तब उसकी फीलिंग्स क्या थी... साथ ही वह कर रहे हैं कि जब पहली बार प्येर ऑफ द मैच चुना गया था, तो वह क्या-क्या सोच रहे थे. उसके मन में क्या-क्या सवालात आ रहे थे. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, पांड्या ब्रदर का यह वीडियो काफी पुराना वीडियो है. वहीं, इस वीडियो को बिक्रन सताये होस्ट कर रहे हैं. दोनों भाई क्रिकेट मैदान के अलावा निजी जिंदगी के कई सवालातों के जवाब खुलकर देते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-