Hardik Pandya Divorce: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या कई हफ्तों से तलाक की खबरों के कारण चर्चाओं में घिरे हुए हैं. हार्दिक की वाइफ नताशा स्टेनकोविक ने यहां तक कि अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वो सभी तस्वीरें डिलीट कर दी थीं, जिनमें वो हार्दिक के साथ थीं. दोनों की तलाक की खबरों ने इंटरनेट पर बवाल मचाया हुआ है, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे हार्दिक-नताशा के तलाक की अफवाहें पूरी तरह गलत हैं. बताया जा रहा है कि नताशा ने अपनी शादी से लेकर वैलेंटाइन की तस्वीरों को भी रिस्टोर कर लिया है. हालांकि अब भी दोनों ने तलाक को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन नताशा का तस्वीरों को रिस्टोर करने का मतलब यही निकलता है कि दोनों अब भी साथ हैं.


कैसे शुरू हुईं हार्दिक-नताशा के तलाक की अफवाहें?


दरअसल हार्दिक पांड्या और उनकी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के तलाक की खबरों ने तूल तब पकड़ा जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से 'पांड्या' सरनेम हटा दिया था. उसके बाद उन्होंने हार्दिक के साथ अपनी लगभग सभी तस्वीरों को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया था. यह भी अफवाहें उड़ी कि तलाक होने की स्थिति में हार्दिक को अपनी 70 प्रतिशत संपत्ति नताशा के नाम करनी पड़ सकती है. मगर इस बीच एक पुराना वीडियो वायरल हुआ, जिसमें हार्दिक को यह कहते देखा गया कि उनकी सारी संपत्ति मां के नाम है. कई तरह के दावे भी किए गए, लेकिन खुशी की बात ये है कि दोनों दोबारा साथ आ सकते हैं.


2020 में हुई थी शादी


हार्दिक पांड्या ने जनवरी 2020 में सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक से सगाई की और असल में इस समय नताशा प्रेग्नेंट थीं. दोनों ने आखिरकार 31 मई, 2020 के दिन शादी रचाने का निर्णय लिया और करीब 2 महीने बाद यानी 30 जुलाई को हार्दिक-नताशा माता पिता बने. उनके घर एक नन्हे बेटे का जन्म हुआ, जिसका नाम अगस्त्य है.


टी20 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक की तूफानी पारी


भारत टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगा, लेकिन उससे पहले भारतीय टीम बांग्लादेश के साथ वॉर्मअप मैच खेलती हुई दिखी. भारत ने उस मैच में बांग्लादेश को 60 रन से रौंद डाला था. चूंकि आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या खराब फॉर्म के चलते जमकर ट्रोल हो रहे थे, लेकिन वॉर्मअप मुकाबले में उन्होंने मात्र 23 गेंद में 40 रन बनाने के दौरान 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. हार्दिक ने इसके अलावा गेंदबाजी में एक विकेट भी लिया. उनका फॉर्म में आना भारतीय टीम के लिए खुशी की बात है.


यह भी पढ़ें:


IND VS IRE: आयरलैंड के इन 3 खिलाड़ियों से भारत हो जाए सावधान, उलटफेर करने में माहिर है ये टीम