Hardik Pandya & Suryakumar Yadav Injury: भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को खेला जाएगा. इससे पहले शनिवार को अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था. लेकिन भारतीय टीम को सीरीज शुरू होने से पहले बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारतीय टीम ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के अलावा दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव चोट के कारण नहीं खेल पाएंगे.


अफगानिस्तान सीरीज में नहीं खेल पाएंगे सूर्यकुमार और पांड्या...


अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या का नहीं खेलना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, इससे पहले माना जा रहा था कि अफगानिस्तान सीरीज से सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या वापसी कर सकते हैं. लेकिन भारतीय फैंस को निराश होना पड़ा है. पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव चोटिल हो गए थे. वहीं, हार्दिक पांड्या वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ चोट का शिकार हो गए थे.






सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या कब तक मैदान पर लौटेंगे?


बहरहाल, अब सवाल है कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या कब तक मैदान पर लौट सकते हैं? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों दिग्गज आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. यानी, आईपीएल 2024 के लिए सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या उपलब्ध रहेंगे. लिहाजा, यह मुंबई इंडियंस के अलावा भारतीय फैंस के लिए राहत भरी खबर है, क्योंकि इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन होना है. इस साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की सरजमीं पर टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Kieron Pollard: मुंबई इंडियंस को लगा तड़का झटका, लीग से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर; पोलार्ड को मिला कप्तानी का जिम्मा


T20 World Cup: सौरव गांगुली की मांग- रोहित शर्मा को होना चाहिए कप्तान, विराट कोहली की हो वापसी