Hardik Pandya IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी20 मैच में 26 रनों से हरा दिया. हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में भारत के लिए 40 रनों की अहम पारी खेली. हालांकि वे टीम इंडिया को जीत नहीं दिल पायी. पांड्या आउट होने के बाद गुस्से में दिखे और खुद पर ही चिल्ला बैठे. पांड्या ने आउट होने के बाद अपने बल्ले को भी नचा दिया. इंग्लैंड ने राजकोट में 171 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारतीय टीम 145 रन ही बना सकी.


दरअसल पांड्या टीम इंडिया के लिए नंबर पांच पर बैटिंग करने आए. उन्होंने इस दौरान 35 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. पांड्या की इस पारी में 2 छक्के और 1 चौका शामिल रहा. लेकिन वे इसके बाद आउट हो गए. पांड्या को जैमी ओवरटन ने पारी के 19वें ओवर में आउट किया. पांड्या आउट होने के बाद गुस्से में दिखे. वे आउट होते ही बल्ला नचाते हुए दिखे.


टीम इंडिया का बैटिंग लाइन अप हुआ फेल -


भारतीय टीम की बैटिंग राजकोट में फ्लॉप रही. ओपनर संजू सैमसन 3 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान सूर्यकुमार यादव 14 रन बनाकर आउट हुए. तिलक वर्मा 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अभिषेक शर्मा ने कुछ रन जोड़े. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. पांड्या ने 40 रन और अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए.


इंग्लैंड की सीरीज में अच्छी वापसी -


भारत ने शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया ने कोलकाता में खेले गए मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद चेन्नई में 2 विकेट से जीत दर्ज की. लेकिन इंग्लैंड ने उसे तीसरे मैच में हरा दिया. इंग्लैंड ने तीसरा मैच 26 रनों से जीत लिया. अब सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.




यह भी पढ़ें : IND vs ENG 3rd T20: इंग्लैंड का राजकोट में भारत को करारा जवाब, 26 रनों से दर्ज की जीत, काम न आ सका वरुण का 'पंजा'