Hardik Pandya IND vs BAN: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ग्वालियर टी20 मैच में हरा दिया. भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. उन्होंने विकेट लेने के साथ-साथ रन भी बनाए. पांड्या ने अंत में महफिल लूट ली. उन्होंने छक्का लगाकर जीत दिलाई. इस मुकाबले के दौरान एक घटना हो गई. पांड्या ने चौका लगाया और इसके बाद उनके हाथ से बैट छूट गया. अच्छी बात यह रही कि उनके करीब कोई नहीं थी. नहीं तो वह चोटिल हो सकता था.
पांड्या भारत के लिए नंबर पांच पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 16 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 39 रन बनाए. हार्दिक की इस पारी में 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. भारत की पारी के दौरान बांग्लादेश की ओर से 12वां ओवर तस्कीन अहमद कर रहे थे. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर पांड्या ने चौका लगाया. इसके बाद चौथी गेंद पर भी चौका लगाया. लेकिन इस दौरान हाथ से बल्ला छूट गया और थोड़ी दूरी पर जाकर गिरा. पांड्या ने पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत दिला दी.
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 127 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 11.5 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन ने 29 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने भी 29 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 14 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 3 छक्के लगाए. इससे पहले अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की थी. उन्होंने 3 विकेट झटके थे.
गौरतलब है कि पांड्या का अब तक करियर शानदार रहा है. वे भारत के लिए 103 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 1562 रन बनाए हैं. इसके साथ ही 87 विकेट भी झटके हैं. पांड्या 86 वनडे मैचों में 1769 रन बना चुके हैं. उन्होंने वनडे में 84 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें : ग्वालियर में बांग्लादेश टीम ने मस्जिद जानें से किया इनकार, होटल में अदा की नमाज; जानें क्यों हुआ ऐसा