(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में Hardik Pandya हैं भारत के नंबर वन क्रिकेटर, आकाश चोपड़ा का दावा
हार्दिक पांड्या ने आईपीएल के 15वें सीजन के जरिए क्रिकेट में शानदार कमबैक किया है. हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा. पहली बार इंडिया एक साथ इंग्लैंड ने टी20 और वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही. इंडिया को मिली इस सफलता में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा. क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि फिलहाल लिमिटिड ओवर्स क्रिकेट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं.
हार्दिक पांड्या को इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. सीरीज के निर्णायक मैच में हार्दिक पांड्या ने ना सिर्फ चार विकेट लिए बल्कि उन्होंने 71 रन की महत्वपूर्ण पारी भी खेली.
आकाश चोपड़ा ने कहा कि फुल फिटनेस हासिल करने के बाद हार्दिक पांड्या कमाल के खिलाड़ी बन चुके हैं. आकाश चोपड़ा का कहना है कि हार्दिक पांड्या अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं और भारत के लिए मैच फिनिश कर रहे हैं.
इसलिए आया हार्दिक पांड्या में बदलाव
आकाश चोपड़ा ने कहा, ''हार्दिक पांड्या अब पूरी तरह से वापस आ चुके हैं. हार्दिक पांड्या अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. अब हार्दिक पांड्या एक अलग लेवल के खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं. आईपीएल में मिली जिम्मेदारी के चलते हार्दिक पांड्या में यह बदलाव आया है.''
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ''अब हार्दिक पांड्या सिर्फ एक फिनिशर नहीं है. टीम उनसे ज्यादा की डिमांड कर रही है और वह उस पर खरे भी उतर रहे हैं. यह भारत के लिए बेहद अच्छा है. लिमिटिड ओवर्स सीरीज में हार्दिक पांड्या भारत के लिए नंबर वन परफॉर्मर हैं.''