ICC T20I All Rounder Rankings: भारत के प्रतिभावान क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अब वर्ल्ड नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट की टी20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग में हार्दिक पांड्या नंबर वन ऑलराउंडर बने. उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन को पीछे छोड़ टी20 इंटरनेशनल की ऑलराउंडर की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में पहली बार वर्ल्ड नंबर वन नहीं बने हैं. वह पहले भी इस फॉर्मेट की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर चुके हैं. वह टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया के प्रमुख खिलाड़ी हैं. हार्दिक गेंद और बल्ले दोनों से शानदार फॉर्म में भी हैं.
इस साल यानी 2024 में टी20 इंटरनेशनल में हार्दिक पांड्या के बल्ले से 352 रन आए हैं. इसके साथ ही उन्होंने इस साल 16 विकेट भी निकाले हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मैच में हार्दिक ने शानदार गेंदबाजी की थी. इस मैच में हार्दिक ने तीन ओवर में एक मेडन के साथ सिर्फ आठ रन दिए और एक विकेट झटका.
टी20 इंटरनेशनल की ताजा रैंकिंग में हार्दिक पांड्या 244 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर हैं. नेपाल के दीपेन्द्र सिंह ऐरी दूसरे स्थान पर हैं. इससे पहले इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन शीर्ष पर थे, लेकिन अब वह दो नंबर नीचे खिसक गए हैं. लिविंगस्टोन अब तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
आईसीसी की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस चौथे नंबर पर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा पांचवें नंबर पर हैं. स्टोइनिस के पास और ऊपर आने का मौका था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में वह गेंद से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. तीसरे टी20 में स्टोइनिस से बल्ले से जरूर धमाल मचाया था.
इसके बाद अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी छठे नंबर पर हैं, जबकि जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा 7वें स्थान पर काबिज हैं. इसके बाद टी20 इंटरनेशनल के ऑलराउंडरों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड आठवें नंबर पर आते हैं. इसके बाद 9वें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडन मार्करम और 10वें नंबर पर गेरहार्ड इरास्मस हैं.