Happy Birthday Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 26 जनवरी 2016 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्हें यह मौका IPL 2015 में दमदार प्रदर्शन के कारण मिला था. अपने इस पहले ही IPL में हार्दिक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा था. इस IPL के सात साल बाद जब हार्दिक लंबे अरसे से टीम के बाहर चल रहे थे तो एक बार फिर IPL ही उनका सहारा बना. IPL 2022 में हार्दिक ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के साथ-साथ लाजवाब कप्तानी कर अपनी टीम को चैंपियन बनाया. हार्दिक की इस IPL परफॉर्मेंस ने उनकी टीम इंडिया में वापसी कराई. फिलहाल वह ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वाड का अहम हिस्सा हैं. पूर्व क्रिकेटर्स उन्हें भारतीय टीम के भविष्य का कप्तान भी बताते हैं.


19 की उम्र में घरेलू क्रिकेट में डेब्यू
हार्दिक पांड्या को 19 साल की उम्र में ही घरेलू क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिल गया था. उन्होंने 17 मार्च 2013 को बड़ौदा के लिये मुंबई के खिलाफ टी20 डेब्यू किया. यहां से हार्दिक का सफर कुछ ऐसा शुरू हुआ कि उन्हें इस एक साल में ही बड़ौदा की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने का मौका भी मिल गया. 2013 से 2015 के बीच हार्दिक ने घरेलू क्रिकेट में अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा. नतीजा यह हुआ कि 2015 में उन्हें मुंबई इंडियंस ने IPL में चुन लिया.


IPL के पहले ही सीजन में दिखा दिया हुनर
हार्दिक ने साल 2015 में IPL डेब्यू किया. इस सीजन में उन्हें 9 मैच खेलने का मौका मिला. गेंदबाजी में तो उन्होंने एक ही विकेट चटकया लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग दिखाई. उन्हें कम ही मौकों पर बल्लेबाजी मिली लेकिन जब भी मिली तो उन्होंने आते ही बड़े-बड़े शॉट लगाए. IPL 2015 में हार्दिक ने 180 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. इसी प्रदर्शन ने उन्हें जनवरी 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया.


इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से बन गए टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी
हार्दिक ने 26 जनवरी 2016 को टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया. हादिक की एंट्री ने टीम इंडिया को लंबे समय से खल रही फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की कमी पूरी कर दी. इंटरनेशनल क्रिकेट में उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन और फिर IPL 2016 में भी लाजवाब खेल ने उन्हें 16 अक्टूबर 2016 को वनडे डेब्यू का मौका भी दिलाया. जुलाई 2017 में उन्हें टेस्ट कैप भी मिल गई.


टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद 5 महीने मैदान से बाहर रहे
टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी बन चुके हार्दिक पांड्या के लिये साल 2021 बेहद खराब साबित हुआ. वह गेंदबाजी के लिए तो अनफिट थे ही, बल्लेबाजी में भी लगातार फ्लॉप हो रहे थे. टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इसके बाद उन्हें अनफिट घोषित किया गया और फिर करीब 5 महीने तक वह क्रिकेट के मैदान से पूरी तरह दूर रहे. यह वह समय था जब उनके करियर पर विराम लगने के कयास लगाए जाने लगे थे.


IPL 2022 ने नए मुकाम पर पहुंचाया
IPL 2022 से हार्दिक ने फिर से मैदान में वापसी की. उन्होंने अपनी कप्तानी में कमजोर समझी जा रही गुजरात टाइटंस को चैंपियन तो बनाया ही साथ ही गेंद और बल्ले से भी लाजवाब प्रदर्शन किया. हार्दिक ने इस सीजन 487 रन जड़े और 8 विकेट भी चटकाए. कई मौकों पर उन्होंने मैच विजेता पारी खेली. उनके इसी प्रदर्शन ने उन्हें टीम इंडिया में वापसी कराई. वापसी के बाद से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. आयरलैंड दौरे पर तो वही टीम की कप्तान थे. फिलहाल वह टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में व्यस्त हैं.


ऐसा रहा है अब तक हार्दिक का इंटरनेशनल करियर
हार्दिक पांड्या ने अब तक 73 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इनमें उन्होंने 54 विकेट चटकाए और 989 रन बनाए. टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 148.5 का रहा है. वनडे में हार्दिक और ज्यादा सफल रहे हैं. वनडे क्रिकेट में उन्होंने 66 मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं और 1386 रन बनाए हैं. वनडे में उनका बल्लेबाजी औसत करीब 34 रन का रहा है. टेस्ट क्रिकेट में हार्दिक इतने कारगर साबित नहीं हो पाए हैं. अब तक उन्हें 11 टेस्ट खेलने का मौका मिला है, जहां उन्होंने 17 विकेट लिये हैं और 532 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें...


Video: मिलर की लापरवाही...सिराज की चालाकी...और फिर अंपायर से बहस, रांची वनडे में दिखा यह मजेदार नजारा


Cristiano Ronaldo: क्लब फुटबॉल में 700 गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने रोनाल्डो, जानें किस टीम के लिए दागे कितने गोल